मचान टूटने से कुएं में डूबकर मजदूर की मौत
बेलोरा/दि.8– कुएं में पानी की मोटर निकालने के लिए मजदूर कुएं पर बांधी मचान पर चढा. लेकिन वहीं मचान टूटने से कुएं में डूबकर मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर का नाम सालेपुर पांढरी ग्राम निवासी दिलीप भारत धनथुले (32) है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 7 नवंबर को सुबह 10.30 बजे के दौरान सालेपुर पांढरी ग्राम निवासी श्रीधर गावडे के खेत में दिलीप धनथुले कुएं की मोटर निकालने के लिए मचान पर चढा. लेकिन मचान कच्ची रहने से दिलीप के मचान पर चढते ही वह मचान टूट गई और दिलीप कुएं में गिर पडा. इस हादसे में पानी में डूबने से दिलीप की मृत्यु हो गई. शिरजगांव कसबा पुलिस ने इस प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की है. नागरिकों की सहायता से पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
* युवक ने फांसी लगाई
शिरजगांव कसबा ग्राम निवासी मयूर गजानन तलंगुरे (30) नामक युवक ने गुरुवार 7 नवंबर को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मयूर की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.