अमरावती

एक दीया महापुरुषों के व्दार

प्रहार जनशक्ति पार्टी का आयोजन

अमरावती/दि.5 – प्रहान जनशक्ति पार्टी की ओर से गुरुवार को दीपावली के पर्व पर महानगर में थोर महापुरुष, शहीद स्मारको के चरणों पर दीपक जलाकर महापुरुषों को वंदन कर सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई. इसके अलावा सभी के जीवन में खुशहाली आने के साथ ही सभी सेहतमंद रहे, इसकी भी कामनाा की गई.
इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, उपशहर प्रमुख श्याम इंगले, युवक आघाडी के श्याम कथे पाटील, अभिजित गोंडाणे, सुधीर मानके पाटील, प्रिती साहु, उमेश मेश्राम, छोटू दाभाडे, सागर मोहोड, विवेक राउत, विक्रम जाधव, रावसाहब गोंडाणे, नंदु वानखडे, रफीक खान सवई खान, अजय तायडे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button