अमरावती

सीरतुन्नबी लिखित परीक्षा में भारी संख्या में छात्रों ने लिया हिस्सा

तहरीक उलमा ए हिंद द्बारा क्विज परीक्षा का आयोजन

31 को पुरस्कार वितरण
अमरावती/ दि. 28- देश व समाज हित में कार्य करनेवाली तंजीम तहरीक उलमा ए हिंद की जानिब से आयोजित सीरतुन्नबी लिखित परीक्षा में अमरावती बडनेरा के तकरीबन 575 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस स्पर्धा का उद्देश्य यह था कि पैगंबर मो. सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की जीवनी को आम किया जाए. इस क्विज स्पर्धा में फाल्कोन इंग्लिश स्कूल, स्टार किड्स इंग्लिश स्कूल, अंजुमन उर्दू हाईस्कूल, जमील कालोनी, महानगर पालिका हाई स्कूल, फ्रेंड्स इंग्लिश हाईस्कूल एंड जुनियर कॉलेज, सेकुलर उर्दू हाईस्कूल, जिला परिषद उर्दू जुनियर कॉलेज एसोसिएशन उर्दू हाई स्कूल बडनेरा, मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल बडनेरा, महानगर पालिका डिजीटल स्कूल बडनेरा, पोदार इंटरनेशनल स्कूल, निदा उर्दू हाई स्कूल एंड जुनियर कॉलेज, यूनीक इंग्लिश स्कूल व अन्य स्कूल व कालेज के छात्रों ने भाग लिया. रिजल्ट का और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन तहरीक ए उलमा हिंद की जानिब से 31 दिसंबर को मगरिब की नमाज के बाद आलीशान फंक्शन हॉल में रखा गया है जिसमें कामयाब होनेवाले छात्रों को पुरस्कार और रकम से सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button