अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद समाज पार्टी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया प्रवेश

नागपुर में आयोजित इस बैठक में अमरावती से अनेक कार्यकर्ता हुए शामिल

अमरावती /दि. 21– आजाद समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक नागपुर में आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मनीष भाई साठे, प्रदेश सचिव टोपलेजी, प्रदेश महासचिव रामटेक, मीडिया प्रभारी डॉ. बशीर खान पटेल, प्रदेश प्रवक्ता प्राध्यापक प्रमोद मेश्राम, वरिष्ठ नेता बागेश्वर, अमरावती जिला महासचिव रविंद्र फुले, शहर अध्यक्ष विपुल चांदे, कार्याध्यक्ष जे. जे. शेख, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. जुबेर अहमद और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विभिन्न जिलों और तहसीलो से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया. नागपुर से उल्हास, नितिन नंदेश्वर, पत्रकार ताराचंद मेटे, खडगे, अमित शेंडे, वर्धा से भीमराव इंगले, अशोक वाघमारे, चेतन भाई, जावेद भाई और मोहम्मद कमाल अंसारी को विदर्भ महासचिव पद पर नियुक्त किया गया. इसी प्रकार ऋषिकेश भेंडारकर और कार्यक्रम के संयोजक बागेश्वर ने भी पार्टी में विधिवत प्रवेश किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्राध्यापक प्रमोद मेश्राम ने कार्यक्रम का संचालन तथा महासचिव रामटेक ने प्रस्तावना रखी. बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किए.
केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की सदस्यता को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित और अनुशासित होकर काम करना चाहिए. उन्होंने भाई चंद्रशेखर आजाद के कार्यों को आगे बढ़ाने और पार्टी के प्रति समर्पण की बात पर जोर दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि कामचोर प्रवृत्ति के लोगों को पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष मनीष भाई साठे ने कहा कि पार्टी हर मेहनती कार्यकर्ता के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

* मीडिया प्रभारी का प्रेरक संबोधन
मीडिया प्रभारी डॉ. बशीर खान पटेल ने अपने संबोधन में समाज के दबे-कुचले और पिछड़े वर्गों की समस्याओं को उजागर किया. उन्होंने भाई चंद्रशेखर आजाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आह्वान किया. अपने संबोधन में उन्होंने एक शेर पढ़ा, जिसने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया.

* युवा इकाई का गठन और उत्साहपूर्ण समापन
बैठक के दौरान पार्टी की युवा इकाई का गठन भी किया गया. दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह बैठक शाम 4 बजे सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला. यह बैठक आजाद समाज पार्टी के उद्देश्यों और भाई चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुई.

Back to top button