अमरावतीमुख्य समाचार

एक वकील ने लिया अपना नामांकन वापिस

एड. तालीब खान ने कार्यकारी सदस्य के लिए भरा था पर्चा

* अब कुल 18 प्रत्याशी हैं मैदान में
* वकील संघ की चुनावी सरगर्मियां बढी
* 31 मार्च को मतदान व मतगणना
अमरावती/दि.24– इस समय अमरावती जिला वकील संघ में नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु अच्छी-खासी चुनावी सरगर्मियां चल रही है. आल इस चुनाव में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी थी और नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक कार्यकारी सदस्य पद हेतु पर्चा दाखिल करनेवाले एड. तालीब खान ने अपना नामांकन वापिस लिया. जिसके बाद अब मैदान में अध्यक्ष पद हेतु 2, सचिव पद हेतु 2, उपाध्यक्ष पद हेतु 2, सहसचिव पद के लिए 2 तथा कार्यकारी सदस्य पदों हेतु 10 ऐसे कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है.
बता दें कि, आगामी 31 मार्च को जिला वकील संघ के चुनाव होने जा रहे जा रहे है जिसके लिए अध्यक्ष पद हेतु एड. शोएब खान व एड. मिलिंद देशपांडे, उपाध्यक्ष पद के लिए एड. जीतेंद्र देशमुख व एड. योगेश सोनोने, सचिव पद के लिए एड. मुकेश देशमुख व एड. एन. डी. राउत तथा सहसचिव पद के लिए एड. श्रीकांत पांडे व एड. राहुुल डाखोडे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं सदस्य के लिए एड. भूषण कोकाटे, एड. रमेश बुले, एड. गौरव मुंदे, एड. किरण यावले, एड. सुमित शर्मा, एड. संदीप वानखडे, एड. राम खराटे, एड. कपील गुप्ता, एड. चेतन बुंदिले, एड. सुषमा रायबोले ने नामांकन पर्चा दाखिल किये है. आज 24 मार्च को दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक नामंकन वापस लेने का समय निर्धारित था. इस दौरान कार्यकारी सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल करनेवाले एड. तालीब खान ने अपना नामांकन वापिस लिया. पश्चात दोपहर 4 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की गई. वहीं अब आगामी 31 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान करवाया जायेगा और इसी दिन दोपहर 4 बजे से मतगणना आरंभ होकर देर शाम तक परिणामों की घोषणा की जाएगी. ऐसे में इस समय स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय परिसर में बार एसो. के चुनाव को लेकर अच्छी-खासी सरगर्मियां देखी जा रही है.

* 904 वकीलों द्वारा किया जायेगा मतदान
बता दें कि, स्थानीय जिला व सत्र अदालत में 2 हजार से अधिक वकीलों द्वारा अपनी प्रैक्टीस की जाती है और यह सभी वकील जिला वकील संघ के साथ बतौर सदस्य जुडे हुए है. किंतु इनमें से वकील संघ के चुनाव हेतु मताधिकार व चुनाव लडने का मौका केवल उन्हीं वकीलों को मिलता है, जिनकी ओर वकील संघ का कोई भुगतान बकाया नहीं होता. ऐसे में वकील संघ सभी शुल्कों का पूरा भुगतान कर चुके 904 वकील सदस्यों को इस बार मतदाता सूची में शामिल किया गया है और इन्हीं 904 मतदाता वकीलों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जिला वकील संघ की नई कार्यकारिणी का चयन किया जायेगा.

Back to top button