अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए के शावक की मौत
पोहरा परिसर के चिरोडी जंगल की घटना
* कारला मार्ग पर हुई दुर्घटना
* मृत शावस एक साल का
अमरावती/दि. 7- अमरावती शहर से सटकर स्थित चिरोडी के जंगल के कारला मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक साल के तेंदूए की मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार 6 दिसंबर की रात घटित हुई ऐसा कहा जाता है. आज शनिवार 7 दिसंबर को सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का दल घटनास्थल आ पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदूए के शावक की बीच रास्ते में मृत्यु हो गई. हादसे के बाद एक साल का यह तेंदूआ सडक पर ही मृतावस्था में पडा था. सुबह इस शावक की मां ने अपने बच्चे का मृत शरीर सडक किनारे लाकर रख दिया. यह नजारा परिसर के ग्रामवासियों ने प्रत्यक्ष देखा. शनिवार को सुबह चिरोडी और कारला ग्रामवासियों की घटनास्थल पर भीड जमा होते ही मृत तेूंदए की मां घटनास्थल से जंगल की तरफ भाग गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का दल सुबह 7 बजे घटनास्थल पर आ पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा कर मृत तेंदूए को अंतिम संस्कार के लिए वडाली के बांबू उद्यान परिसर में लाया गया.
* सावधानी बरतने की आवश्यकता
अमरावती शहर से सटकर रहनेवाले पोहरा, मालखेड, चिरोडी जंगल परिसर में पिछले अनेक साल से तेंदूओं का संचार है. इस जंगल में तेंदूओं की संख्या काफी है. अन्य वन्यप्राणियों से भी यह जंगल समृद्ध है. इस जंगल के मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के सूचना फलक लगाना आवश्यक है. रात के समय इस परिसर से जाते समय नागरिकों को भी अपने वाहनों की रफ्तार मर्यादित रखना आवश्यक है. इस परिसर के वन्यप्राणियों के संदर्भ में जनजागृति की सही मायने में आवश्यकता है, ऐसा राज्य वन्यजीव मंडल के पूर्व सदस्य यादव तरटे ने कहा.