अमरावतीमहाराष्ट्र

कुएं में गिरे तेंदूए के शावक का किया गया रेस्क्यू

वनविभाग के प्रयास सफल

* तिवसा के मालधुर खेत परिसर की घटना
अमरावती/दि.3– तिवसा तहसील के मालधुर खेत परिसर में अपने शिकार का पीछा करते समय तेंदूए का शावक गहरे कुएं में जा गिरा था. जिसका रेस्क्यू करते हुए सकुशल कुएं से बाहर निकालने में वनविभाग के प्रयास बेहद सफल रहे. जिसके उपरान्त उक्त नन्हे से तेंदूए को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड दिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार तिवसा तहसील के मालधुर स्थित अरविंद साबले के खेत में तुअर की कटाई का काम चल रहा है. इसी दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों को गत रोज सुबह खेत में स्थित कुएं में एक तेंदूआ दिखाई दिया. जिसकी जानकारी मोझरी निवासी ग्रापं सदस्य सुरेंद्र भिवगडे के सहयोग से वनविभाग को दी गई और वनविभाग का पथक तुरंत ही मौके पर पहुंचा. पश्चात वनविभाग के पथक ने कुएं के भीतर खुद को बचाने हेतु किनारा पकडकर बैठे तेंदूए को जाली व पिंजरा डालकर सुरक्षित तौर से बाहर निकाला. वनविभाग द्वारा कुएं में डाले गये पिंजरे में तेंदूए के कैद होते ही मौके पर उपस्थित मजदूरों व गांववासियों ने राहत की सांस ली. पश्चात उक्त तेंदूए को चांदूर रेल्वे के वन परीक्षेत्र कार्यालय में वैद्यकीय जांच हेतु ले जाया गया. जिसके उपरान्त उक्त तेंदूए को चांदूर रेल्वे के जंगल परिसर में सुरक्षित छोड दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार, वनपाल सोमेश्वर घोरमाडे, अंबाडकर व डायरे सहित तिवसा व चांदूर रेल्वे वनपरीक्षेत्र विभाग के वन अधिकारी वनरक्षक एवं वन्यजीव प्रेमी भी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, दो सप्ताह पूर्व ही शिरजगांव, अनकवाडी व मालधूर के खेत परिसर मेें शाम के समय अपने काम से घर लौटने वाले मजदूरों व किसानों को तेेंदूआ दिखाई दिया था. जिसके चलते वन विभाग ने परिसर में रहने वाले किसानों व मजदूरों सहित ग्रामीणों को रात के वक्त सावधान रहने का आवाहन किया था.

Back to top button