कारला गांव में तेंदुए ने किया पांच माह की बकरी का शिकार
परिसर के मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

चांदुर रेलवे/ दि. 4– तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम कारला के एक तबेले में 5 माह की बकरी पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला. यह घटना रविवार की रात 9.45 बजे घटी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बकरी का पंचनामा कर परिसर में मौजूद अन्य पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
बकरी के मालिक बालकृष्ण विठ्ठल सोनोने को रविवार की रात 9.45 बजे कारला गांव के पास चिरोडी मार्ग पर एक तबेले में 5 माह की बकरी को तेंदुए द्बारा मार दिए जाने की बात पता चली. बालकृष्ण ने तत्काल इसकी सूचना चांदुर रेलवे वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार, वनपाल नंदकिशोर ठाकरे के मार्गदर्शन में कारला वन रक्षक अनिल डोंगरे, चांदुर रेलवे के पशु वैद्यकीय चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बकरी का रात को ही पंचनामा किया.
वनरक्षक डोंगरे ने घटनास्थल पर ट्रैप कैमरा लगाकर वहा मौजूद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया. ट्रैप कैमरे के फुटेज से पता चला कि रात डेढ बजे उसी जगह पर तेंदुआ वापस आया और उसने मारी हुई बकरी को आधा खाया. सुबह इस बकरी का चांदुर रेलवे के पशु वैद्यकीय चिकित्सकों ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया. बकरी मालिक को सरकारी नियमों के अनुसार क्षतिपूर्ति की राशि दी जायेगी. ऐसा कहते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य प्राणियों को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाने की ताकीद ग्रामीणों को दी.