अमरावतीमहाराष्ट्र

शिरजगांव कस्बा पुलिस को गंगागिरी महाराज के खिलाफ सौंपा पत्र

जिले के देऊरवाडा के मुस्लिम समाज में दिखाई दे रहा रोष

देऊरवाडा/दि.28– हाल ही में नाशिक में एक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान गंगागिरी महाराज ने अल्पसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाओं को दुखाने वाला वक्तव्य प्रस्तुत किया था. जिसके कारण समाज मन काफी दुखा है. वही राज्य भर में उक्त महाराज के खिलाफ निवेदन सौंप कर अपना रोष जताते हुए महाराज पर कडी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. इसी के चलते देवारावाडा गांव के लोगो ने सिरजगांव कस्बा पुलिस स्टेशन में पत्र देकर गंगागिरी महाराज पर कार्रवाई करने की मांग की है.
निवेदन सौंपते समय अब्दुल रहमान, मौलाना अय्याज हुसैन, तफज्जुल हुसैन, नसीब खान, नाजिम खान, अब्दुल हसीर, जफर भाई, शहजाद हुसैन, शेख इकबाल, समीर जामदार, हाफिज अहेफाज ,मौलाना तोसीफ, इमरान खान, मुस्तकीम, अंसार राजिक भाई, मुजाम्मिल फैजान जामदार, अदनान जामदार, अंसार जामदार, अयान जामदार, शहीद जामदार, इमरान भाई, सय्यदब जमीर सहित गांव के अनेक मुस्लिम बंंधु उपस्थित थे.

Back to top button