
* विशाल राठी परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.15– प्रशांत नगर गार्डन के पास राम नगर स्थित विशाल राठी के निवास ‘अवध’ पर हाल ही में भगवान श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण का सुंदर, सफल भक्तिपूर्ण आयोजन किया गया. शहर के प्रसिध्द जस गायक दीपक उपाध्याय और उनकी संगीत मंंडली व सहगायकों संग सुंदर, सरस प्रस्तुति दी. जिससे उपस्थित श्रोता भक्ति भाव से झूमने, थिरकने लगे.
दीपक उपाध्याय के संग कोरस पर प्रेम जाखोटिया, श्रीकिसन व्यास, नटवर झंवर, राजेश चांडक रिध्दपुर और वाद्य कलाकारों ने बढिया साथ दिया. सर्वश्री पुरूषोत्तम राठी, नरेंद्र राठी, सुरेंद्र राठी, विनोद राठी, अरविंद राठी, विशाल राठी, विक्रम राठी समस्त राठी परिवार की उपस्थिति रही. उसी प्रकार सुरेंद्र कलंत्री और अन्य भक्त जम्मा जागरण का आनंद लिया.
बाबा के चमत्कारी परचों का बखान करने के साथ लोकप्रिय भजनों से उपाध्याय और साथियों ने प्रस्तुति दी. उनमें ‘खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणिचेरा धनिया…, मरूधर में ज्योत जगाय गयो बाबा धोली ध्वजा लहराये गयो…, आओ बाबा पधारो बाबा…अजमल जी रा कंवरा माता मेणादे रा लाल…, पोंगलगढ का महला उपर सुगणा…’ आदि का समावेश रहा. भाविकों ने जम्मा जागरण का आनंद लिया. भक्ति रस में सराबोर हो गये. राम नगर परिसर खम्मा खम्मा से गूंज उठा था.