अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बीजेपी के बागियों को साथ देने वालों की बन रही सूची

हो सकती है कार्रवाई

* गुप्ता और भारतीय समर्थकों सहित जिले के कुछ नाम!
अमरावती/दि.26 – विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी भूमिका लेने वाले आधा दर्जन से अधिक नेताओं-पदाधिकारियों पर चुनाव दौरान ही कठोर भूमिका लेने वाली सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी ने बागियों का साथ देने वालों की भी लिस्ट बनानी शुरु कर दी है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए दावा किया कि, स्थानीय निकाय चुनाव से पहले ही यह एक्शन लिया जा सकता है. जिससे अब पार्टी विरोधियों का साथ ेदेने वाले पदाधिकारी व नेता अपने गॉड फादर की शरण में जाने का भी दावा किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई नेताओं ने महायुति के उम्मीदवारों के विरुद्ध न केवल काम किया, बल्कि बगावत कर चुनाव लडा. उनके अमरावती, बडनेरा से जगदीश गुप्ता व तुषार भारतीय एवं अचलपुर से प्रमोदसिंह गड्रेल, मेलघाट से ज्योति सोलंके और अन्य का समावेश रहा. इन नेताओं को चुनावी रण में कई पार्टी पदाधिकारियों ने खुलकर साथ दिया. जिससे बीजेपी और पार्टी समर्थित महायुति प्रत्याशियों को चुनावी दिक्कत होती नजर आयी.
अब राज्य में महायुति की सत्ता आने के बाद जहां निकाय चुनाव की आहट भी तेज हो गई है. ऐसे में बागियों का साथ देने वाले पदाधिकारियों पर निष्कासन या निलंबन का चाबुक चल सकता है. पार्टी के ही पदाधिकारी इस बात के संकेत दे रहे हैं. अमरावती शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने पत्रकार परिषद में कह दिया था कि, पार्टी के निरीक्षक हर समय और प्रत्येक विधानसभा में निगरानी कर रहे हैं. उनकी रिपोर्ट राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को बराबर भेजी जा रही है. इस रिपोर्ट के आधार पर एक्शन होगा. कडा होगा. जल्द होगा.
यह भी स्मरण करा दें कि, बीजेपी के कई युवा और पुराने पदाधिकारी, नेताओं ने अमरावती और बडनेरा में बागियों का खुलकर साथ दिया. उनका खुल्लमखुल्ला प्रचार किया. वे तर्क दे रहे हैं कि, कमल निशानी चुनाव में नहीं थी. इसलिए उन्होंने पार्टी के ही धुरंधरों को सपोर्ट किया. यह भी कहते, सुनते देखे गये कि, अन्य सीटों पर भी महायुति के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध पार्टी के ही बडे नेताओं ने खुल्लमखुल्ला सभाएं ली, प्रचार किया. पहले एक्शन होना है, तो पहले उन पर होनी चाहिए. बहरहाल बीजेपी के सूत्रों ने दावा किया कि, गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल यहां चुनाव प्रभारी के रुप में उपस्थित थे. ऐसे ही मध्यप्रदेश भाजपा के भी एक नेता बतौर पार्टी निरीक्षक सभी घटनाक्रम पर निगाहे जमाए थे. उनकी रिपोर्ट पर पार्टी एक्शन संभावित है.

Back to top button