कोविड संक्रमण के चलते कलाकारों को दी जायेगी एकमुश्त सहायता
जिलाधीश की अध्यक्षतावाली बैठक में 36 आवेदन हुए मंजुर
अमरावती/दि.28– राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा सांस्कृतिक व कला क्षेत्र के संगठित व असंघटित कला प्रकारों में विविध कलाकारों को एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जा रही है. इस योजना के मानकों को पूर्ण करनेवाले 36 कलाकारों के आवेदनों को आज जिलाधीश पवनीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजुर किया गया. साथ ही जिलाधीश पवनीत कौर ने शेष आवेदनों पर भी संवेदनशिल तरीके से विचार करने और अधिक से अधिक कलाकारों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश संबंधितों को दिये.
बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान समूचे राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके चलते करीब डेढ वर्ष तक कलाकारों को कला प्रस्तुतिकरण व इससे मिलनेवाली आय से वंचित रहना पडा था. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा कलाकारों को पांच-पांच हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जा रही है. जिसके तहत पात्र कलाकारों का चयन करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श करने आज एक बैठक जिलाधीश कार्यालय में हुई. जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, समिती के सदस्य सचिव व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एम. कुलकर्णी, जिला सूचना अधिकारी अरूण रणवीर, विभागीय सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, जिला समाजकल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव, मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले, समिती सदस्य दिलीप कालबांडे, राजेंद्र भुडेकार, हरिनारायण ढोले, दिलीप वर्हाडे, भोलेश्वर मुदगल, देवीदास गायकवाड, प्रमिला गणवीर, नारायण दरेकर, अजय महल्ले आदि उपस्थित थे.