निर्माणाधीन नए फायर स्टेशन के काम में काफी गोपनीयता
दो माह में खडी हो गई तीन मंजिल
* काम हलके दर्जे का होने की संभावना
* बडनेरा रोड पर नरखेड रेललाइन के पास चल रहा है निर्माण
अमरावती/दि. 6- बडनेरा शहर के नरखेड रेललाइन के पास पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पास मनपा के नए फायर स्टेशन का काम चल रहा है. इस काम में प्रशासन व्दारा काफी गोपनीयता बरती जा रही है. यह काम हलके दर्जे का होता दिखाई दे रहा है. इसी कारण केवल दो माह में तीन मंजिल के स्लैब पूर्ण कर इसी के सामने अग्निशमन वाहनों को खडे करने के शेड का भी निर्माण शुरु हो गया है. निर्माणाधीन इस नए फायर स्टेशन में इतनी गोपनीयता बरतने का कारण अब तक पता नहीं चला है. संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने पर वे इस बाबत कुछ बोलने तैयार नहीं है.
अमरावती मनपा क्षेत्र की दिनोंदिन आबादी बढती जा रही है. कहीं भी कोई आगजनी की घटना घटित होने पर सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाडियां तत्काल घटनास्थल पहुंच सके और आग को नियंत्रित करने के लिए अमरावती-बडनेरा शहर के मध्यभाग में फायर स्टेशन रहने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. इसके तहत पिछले दो-तीन माह से बडनेरा रोड के नरखेड लाइन के पास पोदार इंटरनेशनल स्कूल से सटकर नए फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इस काम में काफी गोपनीयता बरती जा रही है. इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. संबंधित अधिकारियों से बात करने पर वे भी कुछ कहने तैयार नहीं है और टालमटोल जवाब दे रहे हैं. वैसे तो मनपा का कोई भी निर्माणकार्य काफी मंद गति से चलता है. लेकिन इस फायर स्टेशन का काम काफी तेजी से होता दिखाई दे रहा है. दो से तीन माह में तीन मंजिलों का स्लैब पूर्ण हो गया है. यह फायर स्टेशन करीबन 15 से 20 हजार स्क्वेयर फुट का है. सुबह 6-7 बजे से ही काम की शुरुआत हो जाती है. निर्माणकार्य में सीमेंट का इस्तेमाल भी आवश्यकता के मुताबिक कम होने और संपूर्ण काम हलके दर्जे का होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत के ठीक सामने भी एक शेड का निर्माण तेजी से शुरु है. इसमें कहीं कॉलम बडे तो कहीं कॉलम काफी छोटे हैं. यह संपूर्ण परिसर काफी बडा है. मनपा प्रशासन व्दारा निर्माणाधीन इस फायर स्टेशन को लेकर इतनी गोपनीयता का कारण इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां काम करने वाले मजदूर 24 घंटे यहीं रहते हैं. दिन की शुरुआत होते ही काम शुरु हो जाता है.