अमरावती

बालाजी गणेश मंडल की एक लोटा जल झांकी

नांदगांव पेठ/दि.26– मारवाडी पुरा स्थित बालाजी गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष एक लोटा जल यह स्वयंचलित झांकी तैयार की है. शिवलिंग के आसपास दो महिलाएं दिखाई गई है. एक महिला शिवलिंग पर लोटे से जल अर्पित कर रही है तथा अन्य महिला आरती कर रही है. मंडल के पदाधिकारी किशोर शिरभाते,अभिजित देवतालू, पवन देवतालू, सौरभ जयस्वाल, भारत अग्रवाल, देवेंद्र सोनटक्के, सचिन जोशी, पवन कलमकर, निलेश सोनटक्के, निलेश मरोडकर,अतुल राजगुरे, सागर विधाते आदि प्रयास कर रहे है. यह झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी है.

Back to top button