अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वासनांध समलैंगिक ने की थी युवक की हत्या

कुछ ही घंटे में आरोपी को पुलिस ने दबोचा

* मोर्शी थाना क्षेत्र के येरला गांव के पास की घटना
मोर्शी /दि. 25 – मोर्शी शहर के श्रीकृष्णपेठ निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक का नग्नावस्था में शुक्रवार को सुबह 7 बजे येरला गांव के पास शिरभाते मंगल कार्यालय के निकट शव बरामद हुआ था. मृतक की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया गया था. पुलिस ने मामला उजागर होने के कुछ घंटो बाद वासनांध समलैंगिक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. आरोपी मृतक युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करना चाहता था. लेकिन नाबालिग के इंकार करने पर आरोपी ने उसे पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पकडे गए आरोपी का नाम घोडगव्हाण निवासी दिनेश उर्फ गोलू भद्दू उईके (26) है.
जानकारी के मुताबिक दिनेश उर्फ गोलू उईके ने पकडे जाने के बाद शुरुआत में घटना से अनजान रहने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस द्वारा कडी पूछताछ करने पर उसने घटना की कबूली दी. आरोपी ने बताया कि, 23 जनवरी की रात 9.30 बजे के दौरान वह मोर्शी में शराब पीने के लिए पहुंचा तब उसकी नजर मृतक की तरफ गई. वह उसे बहला-फुसलाकर मोर्शी के शिरभाते मंगल कार्यालय के निकट खेतशिवार में गया और उसने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. मृतक अपने मोबाइल की उससे बार-बार मांग कर रहा था. लेकिन आरोपी दिनेश उईके ने मोबाइल न लौटाते हुए उसे अप्राकृतिक शरीर सूख की मांग की. जब युवक ने इंकार किया तब आरोपी ने उसके सिर पर बडा पत्थर मारकर घायल कर दिया.

* बेहोशी की हालत में किया शोषण
मृतक बेहोशी की हालत में रहते आरोपी दिनेश उईके ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. पश्चात उसने मृतक के सिर पर फिर से पत्थर से और शरीर पर कांच की शिशी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मोर्शी और ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने तत्काल जांच करते हुए परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगाले. इसमें घटना के पूर्व मृतक एक अनजान व्यक्ति के साथ मोर्शी-अमरावती मार्ग से पैदल जाता दिखाई दिया. संबंधित व्यक्ति की परिसर सहित आसपास के गांव में तलाश की गई तब आरोपी दिनेश उर्फ गोलू उईके रहने का पता चला. आरोपी ने हत्या की कबूली दी. मोर्शी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

 

Back to top button