
- वक्त रहते पुलिस ने युवक के मुंह से निकाला नट
प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – एक २२ वर्षीय युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से एक व्यक्ति की साइकिल चुराकर वहां से भागने लगा. यह बात समझ में आते ही साइकिल मालिक उसका पीछा करने लगा. इस समय रास्ते के कुछ लोगों ने साइकिल चोर को पकडकर पीट डाला. इस दौरान पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया. उसे पुलिस थाने ले जाते वक्त रास्ते में वाहन के अंदर पुलिस के हेल्मेट का नट निकालकर उसने खां लिया. यह बात समझ में आते ही सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने उसके मुंह से नट निकाला. उस युवक की मानसिक स्थिति ठिक नहीं है, उसका मानसोपचार तज्ञ के पास इलाज शुरु होने की बात उस युवक के रिश्तेदारों ने बतायी. सुधाकर आत्राम (२२) यह साइकिल चुराकर भागने वाले युवक का नाम है. साइकिल चुराकर भागते समय साइकिल मालिक को यह बात समझ में आयी. उन्होंने उसका पीछा शुरु किया, इस दौरान विद्याभारती महाविद्यालय के सामने कुछ युवको ने साइकिल समेत युवक को पकडकर उसकी पीटाई कर डाली. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने उस युवक को लोगों के कब्जे से छुडाया और उसे वाहन में बिठाकर पुलिस थाने के लिए रवाना हुए. वाहन में पुलिस का हेल्मेट रखा था तब आरोपी युवक ने हेल्मेट का नट खोलकर मुंह में डाल लिया. यह बात समझ में आते ही पुलिस ने रास्ते में वाहन रोखकर जैसे तैसे बडी मुश्किल से उसके मुंह से नट बाहर निकाला. पुलिस थाने में लाने के बाद उस युवके के रिश्तेदारों को सूचना दी गई तब रिश्तेदारों ने पुलिस थाने में आकर पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठिक नहीं है, उसपर मानसोपचार तज्ञ के पास इलाज शुरु है तब पुलिस ने रिश्तेदारों को चेतावनी देकर युवक को उनके हवाले किया.