अमरावतीमहाराष्ट्र

चाकू लेकर घुमने वाला धरा गया

अमरावती/दि.4– चाकू लेकर दहशत मचा रहे एक युवक को फ्रेजरपुरा पुलिस ने सोमवार की शाम किरण नगर परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चाकू और दुपहिया जब्त की गई है. पकडे गये युवक का नाम आदेश रघुनाथ तेलमोरे (23) है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम फ्रेजरपुरा पुलिस गश्त पर तैनात थी, तब किरण नगर परिसर मेें महादेवखोरी निवासी आदेश तेलमोरे चाकू लेकर घुमता रहने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने तत्काल किरण नगर पहुंचकर आदेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चाकू और दुपहिया जब्त कर लिया.

Back to top button