अमरावतीमहाराष्ट्र

ऐवजपुर में व्यक्ति ने फांसी लगाई

अंजनगांव सुर्जी की घटना

अंजनगांवसुर्जी /दि.29 – अंजनगांव सुर्जी के ऐवजपुर शिवार में एक व्यक्ति ने पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 28 अप्रैल की शाम 7 बजे के दौरान उजागर हुई. आत्महत्या करने वाले का नाम लखाड ग्राम निवासी अजय निपाने (37) है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
बताया जाता है कि, मृतक अजय निपाने स्थानीय महाराष्ट्र बैंक में काम करता था. जिस खे में मृतक ने आत्महत्या की, वहां से समीप के लेआउट में मृतक और उसके भाई ने दो मंजिला मकान बांधा था. 28 अप्रैल को दोपहर से मृतक ने बैंक अथवा घर में न जाते हुए रेल लाइन से सटकर स्थित ऐवजपुर खेत शिवार में खेत में जाकर पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button