अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – वरली मटका चलाने वाले युवक को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने हिरासत में लिया. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने यह कार्रवाई अचलपुर शहर में की.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम अचलपुर परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को पता चला कि सराईपुरा में वरली मटका खेला जा रहा हेै. यह सूचना मिलते ही पुलिस ने सराईपुरा में छापामार कार्रवाई करते हुए सुनील गावंडे को वरली मटका चलाते हुए पकडा. उसके पास से वरली मटका की चिठ्ठी, एक पेन, नगद 5 हजार 430 रुपए, एक मोबाइल कुल 6 हजार 140 रुपए का माल जब्त किया गया. वहीं वरली मटका चलाने वाले को अचलपुर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआई गोपाल उपाध्याय, हेडकाँस्टेबल त्र्यंबक मनोहरे, एनपीसी प्रमोद खर्चे, निलेश डोंगरे, अमोल केंद्रे ने की.