अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी से लौट रहे व्यक्ति को ट्रक ने कूचला

कविठा-लाखनवाडी मार्ग की घटना

अचलपुर /दि.3– विवाह समारोह से लौटते समय दुपहिया से गिरे व्यक्ति को पीछे से आ रहे युवक ने कूचल दिया. इस घटना में संबंधित व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. कविठा से लाखनवाडी मार्ग पर यह घटना रविवार को दोपहर में 2 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम घोडगांव कविठा निवासी गणेश देवडेकर (52) है.
जानकारी के मुताबिक रमेश देवडेकर यह किसी रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए लाखनवाडी गांव गया था. कार्यक्रम निपटाने के बाद वह वापिस आ रहा था. तब उसने एक दुपहिया चालक से लिफ्ट मांगी. रास्ते से आते समय वह दुपहिया पर से नीचे गिर पडा. उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कूचल दिया. इस हादसे में गणेश देवडेकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. इस हादसे के कारण मार्ग का यातायात बाधित हो गया था. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button