अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘बटन’ की गोलियां बेचता एक धरागया

नशे के लिए प्रयोग में लायी जाती है दवा की गोली

* पुलिस व औषधि प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि.25 – स्थानीय लालखडी परिसर में सरकार पैलेस के सामने जुनैद नामक एक व्यक्ति ‘निट्रावेट-10’ नामक दवा की गोलियों को अवैध रुप से नशे के काम में लाने हेतु बेच रहा है. ऐसी जानकारी मिलते ही अन्न व औषधी प्रशासन विभाग तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने छापा मारते हुए जुनेद खान महबूब खान (29, रोशनपुरा, मूर्तिजापुर, जि. अकोला) को हिरासत में लिया. साथ ही उसके पास से ‘बटन’ कही जाती ‘निट्रावेट-10’ नामक 193 गोलियां जब्त की गई. पता चला कि, महज 8.28 रुपए में मिलने वाली इस दवाई को नशे की गोली बताते हुए जुनेद द्वारा इसे लोगों को 150 रुपए में बेचा जाता है. साथ ही नशे की आदि रहने वाले लोग इसे ‘बटन’ की गोली के तौर पर प्रयोग में लाते है.
इस कार्रवाई के दौरान पकडे गये जुनेद खान के खिलाफ दवा व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम की धारा 18 (अ), 18 (क), 22 (1) (सीसीए), 22 (3), 22 (ब) (2) व 28 (अ) तथा भादंवि की धारा 188 व 328 के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में पीआई शुभांगी वानखडे, पीएसआई जितेंद्र भार्गव व गजानन विधाते, पोहेकां फुलचंद चंदेले व शंकर बावनकुले, पोकां दानिश इकबाल, मोहन तायवाडे व राहुल गोले के पथक द्वारा की गई.

Back to top button