अमरावती

नाबालिग को छेडने वाला युवक गिरफ्तार

जबर्दस्ती दुपहिया पर ले गया था

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१६ – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले फे्रजरपुरा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग का हमेशा पीछा कर उसे छेडने वाले युवक ने यह युवती जब यशोदानगर में किसी काम से मेडिकल स्टोअर्स में गई थी तब जबरन उसे अपनी दुपहिया पर बिठाकर यशोदा नगर चौक से महादेवखोरी की ओर जाने वाले रास्ते पर ले गया और महादेवखोरी पुलिया से पहले अंधेरे में गाडी रोककर उसपर अत्याचार का प्रयास करने लगा. नाबालिग ने जब उसका विरोध किया और वहां से वह भाग निकली. घर पहुंचते ही लडकी ने यह बात अपने परिजनों को बताई और मां की मदत से फे्रजरपुरा थाने में आकर कल मुकेश मारवे (25, स्विपर कॉलोनी, फे्रजरपुरा) के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकेश मारवे के खिलाफ दफा 354, 354(अ), 354(ब), 354(ड), 366, 341 तथा पोस्को की धारा 8,10,12 के तहत अपराध दर्ज किया है. आज सुबह पुलिस ने मुकेश मारवे को गिरफ्तार किया.

Back to top button