अमरावतीमहाराष्ट्र
प्रताडना से त्रस्त विवाहिता ने की खुदकुशी
अंजनगांव सुर्जी/दि. 2– विवाह में दहेज न मिलने से अंजनगांव सुर्जी की एक विवाहिता को ससुराल के सदस्यों ने प्रताडित किया. लगातार हो रहे अत्याचार से त्रस्त होकर उसने खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम यशस्विनी है. उसके पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने ससुराल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम वैभव विजय सदाफले, मालती विजय सदाफले, विजय गुणवंतराव सदाफले है. यह घटना 29 दिसंबर को मध्यरात्री को घटित हुई थी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.