अमरावती/दि.3 – महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग की शहर व जिला ईकाई ने समूचे देश में जातीनिहाय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में नॉनक्रिमिलियर की शर्त को पूरी तरह से रद्द किए जाने की मांग करने के साथ ही लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं हेतु आरक्षित 33 फीसद सीटों में से 15 फीसद सीटें ओबीसी महिलाओं हेतु आरक्षित किए जाने की मांग की गई. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार द्बारा लागू किए गए ठेका नियुक्त कर्मचारी भर्ती के निर्णय को तत्काल रद्द करने एवं सरकारी शालाओं का निजीकरण रोके जाने की मांग भी इस ज्ञापन के जरिए की गई. ज्ञापन सौंपते समय ओबीसी सेल के ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजय नागोने, शहराध्यक्ष सागर पाटिल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजाभाउ हाडोले, प्रदेश सचिव मनोज भेले, देवयानी कुर्वे, सदस्य प्रभाकर वानखडे, गणेश भोरे, शहर उपाध्यक्ष उद्धव कविटकर तथा शहर महासचिव अमर देशकर आदि उपस्थित थे.