अमरावती

इतवारा बाजार के कटलरी दुकान में लगी भीषण आग

15 से 20 लाख का नुकसान

अमरावती/दि.6– शहर के इतवारा बाजार परिसर स्थित बागा प्लास्टिक, स्टील एण्ड कॉकरी नामक प्रतिष्ठान में रविवार को सुबह अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से 15 से 20 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक इतवारा बाजार निवासी अयाज अहमद खान (62) नामक व्यवसायी की इतवारा बाजार में अल बशीर होटल के पास बागा प्लास्टिक, स्टील एण्ड कॉकरी नामक दुमंजिला दुकान है. उपर गोदाम और नीचे दुकान है. रविवार को सुबह 6.30 के दौरान दुकान से धुंआ निकलता दिखाई दिया. कुछ ही समय में दुकान से आग की लपटे निकलने लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. इस आग के कारण दुकान में रखे बच्चों के खिलौने, घरेलू साहित्य, फर्निचर और अन्य साहित्य पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. दमकल अधीक्षक अजय पंधरे, उप अधिक्षक सैयद अनवर, फायरमैन लोणारे, मोहसीन इकबाल, जाधव, पेठे, चव्हाण, चालक जुबैद, फरहाद जावेद के दल ने 3 घंटे के अथक परिश्रम के बाद इस आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक दुकान का सारा माल जलकर खाक हो गया था. इस आग से 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.

Related Articles

Back to top button