अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में अमरावती जिला माहेश्वरी महिला मंडल की सभा हुई

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

* जिले की सभी तहसीलों से उपस्थित रही समाज की महिलाएं
अमरावती /दि.17– अमरावती जिला माहेश्वरी महिला संगठन दशम सत्र की षष्ठम सभा का आयोजन 11 मार्च 2025 मंगलवार दरियापुर तालुका माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी भवन में रखी गई. इस सभा में अमरावती चांदूर रेलवे, परतवाड़ा, धामणगांव, तिवसा, चांदूर बाजार, दर्यापुर से बहनों की बडी संख्या में उपस्थिति रही. सभा में मंच पर विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन की पूर्वाध्यक्ष आशा लड्ढा, बैठक के अध्यक्ष विदर्भ रघुकुल ऋता, सिद्ध समिति की संयोजक शशि मुंदड़ा, जिलाध्यक्ष उषा राठी, अमरावती जिला पूर्वाध्यक्ष रेनू केला, जिला सचिव किरण मुंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष सीमा मुंदडा (धामणगांव), सरला जाजू (अमरावती), उमा चितलांगे (परतवाडा जिला युवा संगठन), दर्यापुर तहसील अध्यक्ष डॉ. अश्विनी भट्टड, सचिव विद्या पनपालिया उपस्थित थे.
सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा महेश पूजन किया गया. महेश वंदना नृत्य पायल झूमर, स्वाति भट्टा, सोनिया सोमानी, मेघा जाजू ने पेश किया. सभी अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया. नेहा जाजू, खुशबू भैया, सुजाता झूमर, संध्या राठी, प्रियंका राठी ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. सर्वप्रथम प्रास्ताविक डॉ. अश्विनी भट्टड़ ने किया. इस अवसर पर समाज के सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. उपाध्यक्ष सीमा मुंदडा ने अपने जिले की गतिविधियां बताईं. सचिव किरन मुंदडा ने सभी तहसील में दो महीने में हुए कार्यो की जानकारी दी. रेनू केला ने नागपुर में हुए अखिल भारतीय संगठन की सभा में अमरावती जिला से गए कार्यकर्ताओं के कार्य का विवरण दिया और अमरावती जिले को मिले पुरस्कार की जानकारी दी.
कामकाजी महिलाओं का परिवार एव समाज इस विषय पर चर्चासत् रखा गया था इसमें आशा लढ्ढा ने अपने विचार रखे. सभी को प्रोत्साहित किया दर्यापुर महिला मंडल द्वारा नाटीका व नृत्य पेश किये गए. इसमें द्रौपदी वस्त्रहरण नाटिका, शिवाजी महाराज चौरंगा की नाटिका, बदलापुर अत्याचार की बहुत सुंदर…रोंगटे खड़े करने वाली नाटिका, परी झूमर, पूजा भूतड़ा, गुंजन भट्टड, श्यामा राठी, कांता पनपलिया, राखी भट्टड, शमा राठी, राखी भट्टड, सुजाता झंवर, समता भैया, दुर्गा की भूमिका अंशिका जाजू, अमृता राठी वैष्णवी झंवर ने निभाई. मारवाड़ी बोली में संचालन आरती झंवर ने किया. सभा को सम्पन्न करने में दर्यापुर माहेश्वरी पंचायत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. होली के उपलक्ष्य में राधा की भूमिका मीनल राठी ने और कृष्ण की भूमिका प्रीति झंवर ने निभाई. वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव, मथुरा सभी सखियों ने साथ-साथ फूलों की होली का आनंद लिया. इस सभा में चांदूर रेलवे की अध्यक्ष ज्योति मुंदड़ा, सचिव अर्चना जाजू, परतवाड़ा अध्यक्ष रेखा मालू, शारदा माहेश्वरी, डिंपल राठी, तिवसा अध्यक्षा नेहा डागा, सचिव काजल हेडा, चांदूर बाजार की अध्यक्ष नीला सारडा, पुष्पा मुंधडा, शिल्पा हरकुट, नेहा कासट, धामणगांव की पूजा राठी, सुषमा गांधी, अनुराधा राठी, अध्यक्ष उषा राठी, जयश्री राठी, आशा राठी, अमरावती की कमला राठी, संगीता टवानी, शशि लाहोटी, रचना सुधा, वनिता डागा, दुर्गा जाजू आदि उपस्थित थे.
आभार प्रदर्शन अमरावती जिला सचिव किरण मुंदडा और दर्यापुर तहसील सचिव विद्या पनपालिया ने किया. सभा में शीला भूतड़ा, विद्या जाजू, दुर्गा चांडक, मंगला भट्टड, प्रियंका काबरा, कल्पना टावरी, श्यामा राठी, किरण भट्टड, प्रेमा मालपानी, पुनम राठी, ज्योति भैया, कृष्णा राठी, शारदा मालपानी, माधुरी जाजू, सारिका राठी सहित 110 से अधिक बहने उपस्थित थी.

Back to top button