अमरावतीमहाराष्ट्र

गालीमुक्त समाज अभियान समिति की बैठक हुई

सौंदला ग्रामसभा का अभिनंदन का प्रस्ताव पारित

अमरावती /दि. 11– गालीमुक्त समाज अभियान समिति की सभा श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती में शनिवार 7 सितंबर संपन्न हुई. इस सभा की अध्यक्षता प्रादेशिक वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष व समिति के वरिष्ठ सदस्य पी.टी. गावंडे ने की.
सभा में इस अभियान के तहत अब तक हुए कार्यो की संक्षिप्त रिपोर्ट अभियान संयोजक प्रा. अंबादास मोहिते ने प्रस्तुत की. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, गोंडवाना विद्यापीठ, बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ, कवयित्री बहिणाबाई उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर सोलापुर विद्यापीठ आदि विद्यापीठों की कुलगुरु को भेजे गए ज्ञापन को प्रतिसाद देते हुए विद्यापीठ ने गालीमुक्त समाज अभियान संदर्भ में विद्यापीठ विभाग व संलग्नित महाविद्यालयों को पत्र भेजा. साथ ही अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने भी अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम व यवतमाल जिले के पुलिस अधीक्षक को अभियान के तहत पत्र भेजा. मास्वे संगठना व समिति के जरिए अब तक महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, उच्च शिक्षण संचालक, उच्च शिक्षण प्रधान सचिव, शालेय शिक्षण प्रधान सचिव नगर विकास तथा राज्य के करीबन 30 जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है. विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सहित करीबन 200 उम्मीदवारों को ज्ञापन भेजा गया और कुछ उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष भेंट कर उनसे प्रतिज्ञापत्र भरवाया गया. मास्वे संगठना के प्रयासो से राज्य के करीबन 35 समाजकार्य महाविद्यालयों में गालीमुक्त समाज अभियान अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों को तथा क्षेत्र कार्य अंतर्गत विविध संस्था के कर्मचारी व विद्यार्थियों को शपथ दी. मुंबई विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले पांच महाविद्यालय के रासेयो विद्यार्थियों को तथा सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने व मुंबई विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. राजन वेलुकर ने गालीमुक्त समाज अभियान की शपथ ली. अहमदाबाद में इंडियन प्रोफेशनल कांग्रेस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को अभियान की शपथ दी गई. संविधान अंगिकृत करने 75 साल होने पर संविधान दिन निमित्त नागपुर शिक्षण मंडल, एसबी सीटी महाविद्यालय व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गालीमुक्त समाज अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. प्रादेशिक व स्थानीय सभी प्रसार माध्यमों में इस अभियान को व्यापक प्रसिद्धी दी, ऐसा भी प्रा. अंबादास मोहिते ने कहा. अहमदनगर जिले के नेवासा तहसील के सौंदला ग्रामसभा ने गांव में गालीगलौच के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का ऐतिहासिक प्रस्ताव लिया. इस कारण बैठक में सौंदला ग्रामसभा का अभिनंदन किया गया. इसी तरह का प्रस्ताव राज्य की सभी ग्रामसभाओं द्वारा लेने की अपेक्षा व्यक्त की गई. 3 जनवरी 2025 को सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त इर्विन चौक में अभिवादन व गालीमुक्त समाज अभियान जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करना निश्चित किया गया. साथ ही ग्रामसेवक संगठना, सरपंच संगठना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त सहित विविध धर्मगुरुओं को निवेदन देने का इस सभा में निश्चित किया गया. इस अवसर पर पुरुषोत्तम गावंडे ने अपने विचार व्यक्त किए. डॉ. प्रा. अंबादास मोहिते ने सभी का आभार माना. सभा में प्रा. डॉ. जाकीर खान, सतीश वडनेरकर, विजय टाके, श्रीमती कांचन उल्हे, श्रीमती शीला पाटिल, प्रा. डॉ. सुजाता झाडे, डॉ. स्मीता साठे, राजलक्ष्मी केशरवानी, प्रा. डॉ. संजय खडसे, सीमा देशमुख, छाया देशमुख आदि उपस्थित थे.

Back to top button