जिले के तीन थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती पर अत्याचार
चिखलदरा, मोर्शी, शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.12– जिले के विविध थाना क्षेत्र में महिला अत्याचार की 4 घटनाएं 10 फरवरी को दर्ज हुई. मोर्शी पुलिस ने एक गांव की नाबालिग युवती पर 6 फरवरी को हुए अत्याचार मामले में सौरभ नामक 19 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
* मेलघाट की बालिका को 60 वर्षीय नराधम का अत्याचार
चिखलदरा तहसील के एक गांव में रहने वाली 5 वर्षीय बालिका 60 वर्षीय नराधम ने अत्याचार किया रहने की घटना सोमवार की दोपहर 2.30 बजे उजागर हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक माता-पिता बाहर गये थे. इस कारण बालिका घर में अकेली ही थी. तब तुकाराम नामक व्यक्ति घर में घुसा और उसने बालिका पर अत्याचार किया. उसे रोते देख माता-पिता ने पूछताछ की. तब उसने घटनाक्रम बताया. यह सुनकर पालकों की पैरों तले जमीन खिसक गई. तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
* शादी का प्रलोभन देकर शोषण
शादी का प्रलोभन देकर 25 वर्षीय युवक ने नाबालिग युवती पर 6 महिने तक अत्याचार किया. इन संबंधों के कारण किशोरी गर्भवती हो गई. इस प्रकरण में मोर्शी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तहसील के एक गांव के खेत में मध्यप्रदेश का परिवार चौकीदारी का काम करता है. सुदर्शन नामक 25 वर्षीय युवक का वहां आना-जाना था. 16 वर्षीय युवती भी उससे बातचीत करती थी. अगस्त 2024 में सुदर्शन किशोरी के घर पहुंचा. घर पर कोई नहीं था, तब उसने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उस पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात वह 6 महिने तक घर पहुंचकर उस पर अत्याचार करता था.
* दो साल से युवती का शोषण
शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती पर विवाह का प्रलोभन देकर दो साल से युवक अत्याचार करता रहने का मामला उजागर हुआ है. इन संबंधों के चलते युवती गर्भवती हो गई. चांदूर बाजार तहसील के एक गांव में रहने वाले बंडू नामक 26 वर्षीय युवक ने 2022 से वर्तमान में 19 साल की युवती से प्रेम संबंध स्थापित किये और शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किये. इन संबंधों के चलते वह गर्भवती हो गई. पश्चात बंडू ने उसका गर्भपात करवाया. लेकिन पीडिता बंडू पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी. लेकिन आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण पीडिता ने 19 फरवरी को शिरजगांव थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.