अमरावती

मंगल कार्यालय में चोरी करने वाला नाबालिग चोर गिरफ्तार

नगद व गहने समेत महिला का पर्स उडाया था

* पुराना बायपास रोड मंगल कार्यालय की घटना
अमरावती/ दि.18 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना बायपास रोड स्थित चिंतामणी मंगल कार्यालय में आयोजित विवाह समारोह में भीड का फायदा उठाते हुए एक 10 से 12 वर्ष के नाबालिग लडके ने महिला का पर्स चुरा लिया. उस पर्स में नगद, गहने ऐसे करीब 63 हजार रुपए का माल रखा था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से खोज करते हुए आरोपी के बताये गए हुलिये के अनुसार सामरा नगर गली नं.3 से उस नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरद मुरलीधर सावडीफले (64, सेलु, जिला वर्धा) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, मंगल कार्यालय में विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान एक नाबालिग चोर ने मेहंदी कलर का महिला का पर्स चुराया. उस पर्स में 10 हजार रुपए नगद, 20 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र, 16 हजार रुपए कीमत के कान के, 12 हजार रुपए कीमत की 2 रिंग, 5 हजार रुपए का मोबाइल ऐसे 63 हजार रुपए का माल रखा था. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उस चोर बालक की हुलिया के आधार पर सामरा नगर गली नं.3 में उस बालक को पकडा. उसके पास मेहंदी कलर का पर्स भी था. पुलिस ने चोरी का माल बरामद करते हुए उसे बाल न्यायालय के अध्यक्ष के समक्ष पेश किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस सहायक आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे, हेडकाँस्टेबल सरदार, यादव, गुल्हाने, भिसे, गुडधे, मोहरील, अपर्णा बरडे की टीम ने की.

Back to top button