अमरावती

मच्छरों की रोकथाम के लिए अब अत्याधुनिक धुआंमुक्त फवारणी प्रयोग

फॉगिंग मशीन से निकलने वाले धुएं के कारण नागरिकों को था स्वास्थ्य का खतरा

अमरावती/दि.25- मच्छरों की रोकथाम के लिए अब मनपा में अत्याधुनिक धुआं मुक्त फवारणी का प्रयोग प्रायोगिक स्तर पर किया जा रहा है. फॉगिंग मशीन से फवारणी करने पर मनुष्य के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो रहा था. साथ ही काफी खर्च भी हो रहा था. अब इस पर ग्रीरियन पेस्ट कंट्रोल सर्विसेस ने उपाय खोजा है. धुआं मुक्त फवारणी से मच्छरों का प्रादुर्भाव कम होता जा रहा है.
फॉगिंग मशीन में डीजल और केमिकल द्रव्य मिलाकर मनपा द्वारा फवारणी की जाती है. लेकिन इससे होने वाले धुएं के कारण आम नागरिकों को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस पर उपाय के रुप में ग्रीरियन पेस्ट कंट्रोल सर्विसेस ने उपाय निकाला है. पानी में केमिकल द्रव्य मिलाकर कोल्ड फॉगिंग मशीन द्वारा धुआंमुक्त छिड़काव कर मच्छरों को नष्ट किया जा रहा है. इस तरह के फॉगिंग के कारण धुआं नहीं होता और साथ ही प्रदूषन न होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. विशेष यानि डीजल के इस्तेमाल की बजाय पानी का इस्तेमाल होने से आर्थिक बचत भी होगी. इस धुआंमुक्त फॉगिंग के परिणाम को ध्यान में रखते हुए अमरावती मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने प्रायोगिक स्तर पर इसकी जांच करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में मनपा की सभी शाला और मनपा से संबंधित कार्यालयों में धुआंमुक्त छिड़काव किया जाने वाला है.

कोल्ड फॉगिंग परिणामकारक
मच्छरों की रोकथाम के लिए विकसित धुआंमुक्त कोल्ड फॉगिंग यह अत्याधुनिक प्रणाली परिणामकारक है. मनपा ने इसकी प्रायोगिक तत्व पर जांच की है. धुआंमुक्त, आर्थिक भार कम करने वाली यह प्रणाली है. भविष्य में अमरावती मनपा क्षेत्र में मच्छर निर्मूलन करने के लिए कोल्ड फॉगिंग करने का मानस है.
– डॉ. सीमा नैताम, विशेष कार्य अधिकारी (स्वच्छता),मनपा

Related Articles

Back to top button