चिखलदरा दि.28 – चिखलदरा तहसील के आकी गांव निवासी कमला अनिल जामुनकर नामक 24 वर्षीय महिला की प्रसूति के पश्चात मौत होने की घटना उजागर हुई है. वह महिला प्रसूति के लिए उसकी मां के यहां आयी थी. वह मूल अकोला जिले के खिरकुंड गांव की रहने वाली थी. उस महिला की प्रसूति 20 मार्च को अमरावती जाते समय एम्बुलेंस में हो गई थी.
प्रसूति के पश्चात महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 दिन बाद 23 मार्च को महिला की मौत हो गई. नवजात शिशू स्वस्थ्य है. बच्चे के जन्म के पश्चात तत्काल मां की मौत हो जाने से यह घटना समाजमन को दुखी करने वाली है. मेलघाट में फिर एक ओर माता मृत्यु होने से स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. बता दे कि, मेलघाट का स्वास्थ्य विभाग माता व बाल मृत्यु छिपाने का प्रयास कर रहा है और कितनी ऐसी मौत होगी, ऐसा प्रश्न नागरिकों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है. उस महिला के बालक पर अमरावती के जिला महिला अस्पताल में इलाज जारी है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुई है. महिला को हृदय की बीमारी थी. हृदय विकार के कारण ही उसकी मौत हो गई, ऐसी जानकारी मोरगड उपकेंद्र की स्वास्थ्य सेविका अपेक्षा घोटेकर ने दी है.