अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में चलती कार ने पकडी आग

पिता-पुत्र की सौभाग्य से जान बची

* इर्विन-राजापेठ फ्लाईओवर की घटना
* दमकल ने पाया आग पर काबू
* पुलिस भी पहुंची मौके पर
अमरावती/दि.18 – स्थानीय इर्विन चौराहे से राजापेठ की ओर जानेवाले फ्लाईओवर से गुजर रही कार में मालवीय चौक से जयस्तंभ के बीच अचानक आग लग गई. इस समय कार में सवार पिता-पुत्र को रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकालकर सकुशल बचाया. इस समय तक सूचना मिलते ही मनपा का दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका था और दमकल कर्मियों ने इस आग पर तुरंत ही काबू पाया. इस घटना के चलते फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिती बन गई थी. जिसकी जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक परतवाडा में रहनेवाले राहुल बोथे (32) अपने पिता गजानन बोथे (70) के साथ अमरावती में एक डॉक्टर से मिलने हेतु अपनी इंडिको कार क्रमांक एमएच-27/बीई-5328 में सवार होकर परतवाडा से अमरावती आ रहे थे. सुबह 8 बजे के आसपास जैसे ही यह कार इर्विन चौक से राजापेठ जाने हेतु उडानपुल पर चढी तभी मालवीय चौक से थोडा आगे सडक पर दौड रही इस कार में अचानक ही आग लग गई. कार के इंजीन से धुआं उठता देख राहुल बोथे ने तुरंत ही अपनी कार को सडक किनारे रोका, इस समय तक कार आग की लपटों में घिर चुकी थी और कार के आसपास फ्लाईओवर से गुजरनेवाले लोगों की भीड जमा होनी शुरु हो गई थी. इस समय कुछ लोगों ने हिम्मत और सुझबूज दिखाते हुए जलती हुई कार के भीतर फंसे पिता-पुत्र को तुरंत ही कार से बाहर निकाला. साथ ही इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को भी दी. जिसके चलते अग्निशमन दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया. साथ ही यातायात विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक हरिश प्रधान तथा यातायात पुलिस कर्मी अशफाक शेख व अमोल पानेकर ने फ्लाईओवर पर लगे ट्रैफिक जाम को हटाते हुए आवाजाही को सुचारु किया.

Back to top button