धामणगांव में सजी बुद्धगीतों संगीतमय सुबह

अभिवादन पर स्वरांजलि

* उपासक-उपासिकाओं ने अपनाए बुद्धविचार
धामणगांव रेलवे/दि.12-यहां के महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संयुक्त जयंती उत्सव समिती, पुष्करणा नगर, जिवक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रबोधन संस्था, प्रजापति महिला संघ, पुष्करणा नगर, रमाई उपासिका संघ, भिमाई महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भगवान गौतम बुध्द की 2588 वीं जयंती विविध कार्यक्रम व उपक्रमों से मनाई गई. दौरान जिवक बुध्द विहार के प्रांगण में ध्वजारोहण, बुध्दवंदना व बुध्दगीतों की संगीतमय सुबह आदि कार्यक्रम आज संपन्न हुए.
विश्व को शांति, मैत्री और करूणा का संदेश देने वाले महाकारूणिक, मानवता का अहसास कराने वाले महान तत्वज्ञ, महान वैज्ञानिक तथागत भगवान गौतम बुध्द की 2588 वीं जयंती विभिन्न कार्यक्रमों से मनाई गई. इस महाकारुणिक को अभिवादन करने के लिए अभिवादनपर स्वरांजलि के रूप में बुद्धगीतों की संगीतमय सुबह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था. प्रजापति महिला संघ की प्रतिभा खंडारे, वंदना इंगले, प्रतिभा नगराले, वर्षा मनोहर, पूजा भगत, वर्षा भावे, सुचिता शेंडे, वंदना दहाट, रुपाली शंभरकर, चैताली खडसे, वैशाली नारे, अर्चना अभ्यंकर ने सुमधुर बुद्धगीत प्रस्तुत किए. इस कार्यक्रम में उपासक-उपासिकाओं ने उपस्थित रहकर बुद्धविचारों को अपनाते हुए प्रबुध्द भारत की निर्मिती में अपना योगदान दिया.

Back to top button