अमरावती

नेत्रदान, अवयवदान व देहदान हेतु एक संगीतमय जनजागरण

‘एक प्यार का नगमा है...’ विशेष रंगारंग कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

अमरावती/दि.12- स्थानीय संगीत साधना कराओके क्लब एवं अमरावती शहर पुलिस द्बारा 9 जुलाई को शाम 6 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में ‘एक प्यार का नगमा है कार्यक्रम संपन्न हुआ. नेत्रदान, अवयवदान व देहदान हेतु जनजागृति करने के लिए आयोजित किए गये. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक ड्रिम्स इंफ्रा ग्रुप था. इस संगीतमय कार्यक्रम में सारेगामापा की विजेता तथा इंडियाज गॉट टैलेंट की रनरअप रह चुकी ख्यातनाम गायिका ईशिता विश्वकर्मा तथा गीतकार व गायक सरल रोशन (मुंबई) ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे नरेंद्र भाराणी व निशा भाराणी , मनोज वह सरिता भाराणी (ड्रीम्स ग्रुप), डॉ. गोविंद कासट(समाजसेवक), डॉ. विजय बकतार ,डॉ. गनेश खारकर,मनोज राठी(अध्यक्ष हरिना फाउंडेशन), नरेश पोपट, ( स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन), शशिकांतजी सातव( अपर पोलीस उप अधीक्षक ग्रामीण ), कि उपस्तिती दिखी, इस कार्यक्रम मे हरिना नेत्रदान समिति को प्रत्यारोपन ऑपरेशन के लिये स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन की ओर से 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया. और देहदाता , अवयव दाता के स्व. रामकृष्ण के शवराव पाणटकर, स्व. मनोहरराव कृष्णराव किरकटे, स्व. मंधीरमल गोकुलदास चावला, स्व. नारायण लक्ष्मणराव कुवदेकर स्व. कन्हैया मांधीरमल अडवाणी, स्व. अवधूत रामभाऊ चिंचोळकर, , स्व. शोभा अनिल आलमेलकर, स्व. बिना रमेशलाल खटवाणी परिवार का संमान किया, इस मौके पर गायक:- ईशिता विश्वकर्मा, तेजल विश्वकर्मा, सरल रोशन, चंद्रकांत पोपट, परेश शाहाशाहा, शशिकांत सताव , सत्यम् शिवम् सुंदरम्, क्या खुब लगती हो, एक प्यार का नगमा है, तेरे चेहरे मे ओ जादु है, अपसरा आली, मेरे ढोलना सुन, पत्ता पत्ता बुटा बुटा, लगजा गले, पन्नाकी तमन्ना है गित प्रस्तुत किये वैसेही संगीत साधना कराओके क्लब के और से डॉ. वामन जवांजल, अलका वाकडे, मोनिका वाकडे, डॉ. नयना दापोरकर, नंदकिशोर वानखडे, उद्धव जुकरे, मिनल हिवराळे, मनिष सहारे, मंजुषा साबळे कन्हैया बगडाई इनोने अपने गित:-, दिन महिने साल, तेरे हम ओ सनम, अंगुठी मे अंगुठी , क्या मोसम आया है, मेघा रे मेघा रे, गित प्रस्तुत किये. इन सभी गायकों को मेलोडी मेकर्स बैंड के रामेश्वर काले व उनकी टीम द्बारा संगीत की साथ संगत दी , कार्यक्रम व्यवथापक ‘अलफा इवेंट प्लानर’ तो कमलेश बिजोरे द्बारा साउंड व लाइट का जिम्मा संभाला , कार्यक्रम में टीम झेनिथ की ओर से शानदार नृत्य की प्रस्तूती दी. क्लब की सदस्या मोनिका वाकडे द्बारा शानदार व सुंदर लावणी प्रस्तूत की , होटल फोर सीजन्स कि और से भी कार्यक्रम के प्रती योगदान राहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत साधना कराओके क्लब के संस्थापक चंद्रकांत पोपट, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश तनुवाणी, परेश शाह, सुरेश वसानी, संतोष जेसवानी, रवि भोजवानी, राजकुमार मूंदड़ा, चिराग ठक्कर, कार्तिक गुप्ता ने सहयोग किया . कार्यक्रम कि प्रस्ताना चंद्रकांत पोपट , आभार प्रकाश तनवाणी ने किया.

 

Related Articles

Back to top button