अमरावतीमुख्य समाचार

धर्म व संस्कारों के जरिये ही राष्ट्र बनेगा समृध्द

शिवधारा आश्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत का कथन

* संत-महंतों की उपस्थिति में हुआ चार धाम का शिलान्यास
अमरावती/दि.28- जब सभी पुण्य आत्माएं एकत्रित होती है, तब अच्छाई का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही शुभ कार्यों का प्रमाण बढता है. जिससे धर्म और संस्कृति समृध्द होते है. वहीं जिस राष्ट्र में धर्म व संस्कृति सशक्त व समृध्द होते है व राष्ट्र भी बेहद समृध्द, साधन संपन्न एवं वैभवशाली बनता है. अत: देश की समृध्दी के लिए धर्म, संस्कृति व संस्कारों का समृध्द होना बेहद जरूरी होता है और यह कार्य धर्मगुरूओं व धर्मशिल नागरिकों के जरिये ही होना संभव है. अत: सभी ने धर्म व संस्कारों के प्रति अपना समर्पण रखना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा किया गया.
स्थानीय नागपुर हायवे पर सिटीलैण्ड परिसर स्थित पूज्य शिवधारा मिशन फाउंडेशन के आश्रम में बनने जा रहे चार धाम के शिलान्यास अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये. इस अवसर पर उन्होंने शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से किये जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की महत प्रशंसा करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक पपू संत डॉ. संतोषकुमार को इन कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही इस परिसर में साकार किये जा रहे चार धाम को लेकर प्रसन्नता भी जताई.
इस शिलान्यास कार्यक्रम में बद्रीकाश्रम के जगतगुरू शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती, नैनीताल आश्रम के पपू शंकर आनंद सरस्वती, श्री देवनाथ पीठ के पीठाधिश्वर पपू श्रीनाथ श्री जीतेेंद्रनाथ महाराज, शदाणी दरबार (रायपुर) के साईं युध्दिष्ठिरलाल महाराज व जयपुर निवासी पूज्य संत श्री लालजी महाराज सहित अनेकों संत-महंत प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस समय शिवधारा आश्रम में साकार किये जानेवाले चार धाम में से बद्रीनाथ धाम का शिलान्यास जगतगुरू शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, श्री रामेश्वरम धाम का शिलान्यास पपू श्रीनाथ श्री जीतेंद्रनाथ महाराज, श्री. द्वारकाधाम का शिलान्यास सरसंघ चालक मोहन भागवत तथा श्री जगन्नाथ धाम का शिलान्यास पपू संत श्री संतोषजी महाराज व पपू संत श्री लालजी महाराज के हाथों विधि-विधानपूर्वक किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूज्य शिवधारा मिशन फाउंडेशन के संस्थापक पपू संत डॉ. संतोषकुमारजी महाराज ने इस प्रस्तावित आश्रम को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते समय संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित शिलान्यास समारोह में उपस्थित सभी संतजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि, आज जिस तरह संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से शिवधारा आश्रम में संतजनों की उपस्थिति हुई है, उसी तरह आनेवाले वक्त में यह आश्रम समूचे देश के लिए श्रध्दा का केंद्र बनेगा और अमरावती सहित महाराष्ट्र व देश के अलग-अलग क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले श्रध्दालु यहां आयेंगे. इस समय कार्यक्रम में उपस्थित सभी संत महात्माओं ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए शिवधारा आश्रम में बनने जा रहे चारधाम के निर्माण कार्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी तथा उपस्थितों के लिए अपने आशिर्वचन भी कहे.
इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकरलाल लालवानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दादा राधाराम नागबानी, भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी दादा भगतराम (इचलकरंजी), घनश्यामदास कुकरेजा (नागपुर), विक्की कुकरेजा (नागपुर) हरीशभाई आलमचंदानी (अकोला), भगवानदास सबनानी (भोपाल), महेंद्रभाई (अजमेर), भोजराज पंछी व जयंतीभाई केशोद (चालीसगांव) सहित संजय हरवानी, सुभाष तलडा, विजयकुमार तलड़ा, कैलाश पंछी, चंद्रकुमार सिसोदिया, एड. वासुदेव नवलानी एवं पूज्य पंचायत कंवर नगर, पंचायत बडनेरा, पूज्य पंचायत वर्धा, पूज्य पंचायत अकोला, पूज्य पंचायत धूलिया, सिटीलैंड तथा ड्रीमलैंड के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही इस आयोेजन में शामिल होने हेतु अमरावती शहर व जिले सहित नागपुर, वणी, परतवाड़ा, अकोला, आर्वी, धुलिया, दोंडाईचा व चालीसगांव आदि क्षेत्रों के धर्मशील गणमान्य नागरिक विशेष तौर पर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button