अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा उर्दू शाला क्रमांक 3 हेतु नई इमारत का हो निर्माण

जाकीर जमाल ने पालकमंत्री बावनकुले को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.21 – जुनीबस्ती बडनेरा स्थित मनपा की शाला क्रमांक 10 की इमारत में ही मनपा उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 3 का भी संचालन होता है. जिसमें से मनपा शाला क्रमांक 3 केवल छात्राओं के लिए है और इस शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक 450 छात्राएं है, जबकि मनपा शाला क्रमांक 10 में कक्षा पहली से दसवीं तक 850 विद्यार्थी प्रवेशित है. जिसके चलते दोनों शालाओं का एक साथ संचालन करना काफी हद तक तकलीफदेय साबित होता है. इस बात के मद्देनजर मनपा शाला क्रमांक 3 हेतु स्वतंत्र इमारत बनाने के लिए निधि उपलब्ध कराई जानी चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति के पूर्व सदस्य जाकीर जमाल ने विगत दिनों अमरावती के दौरे पर आए राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपा. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अहमद भी उपस्थित थे.
भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर के निवास पर हुई भेंट के दौरान जाकीर जमाल ने जिला पालकमंत्री बावनकुले को अपनी इस मांग के संदर्भ में अब तक किए गए प्रयासों से संबंधित दस्तावेज भी दिखाए और उन्हें बताया कि, विगत लंबे समय से यह मांग प्रलंबित पडी हुई है. जिसका सीधा असर पिछडा क्षेत्र रहनेवाले जुनीबस्ती बडनेरा के विद्यार्थियों की पढाई-लिखाई पर पड रहा है. अत: नई पीढी के भविष्य को देखते हुए जुनीबस्ती बडनेरा में मनपा उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 3 की स्वतंत्र इमारत बनाने हेतु जल्द से जल्द निधि उपलब्ध कराने के साथ ही काम भी शुरु किया जाना चाहिए.

Back to top button