अमरावती/दि. 9– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के उपयोजित परमाणु व विद्युत विभाग में ‘ एम.टेक. आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एण्ड सायन्स ’ यह नया पदव्युत्तर पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू होगा. विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के मार्गदर्शन में ए.आय. सी.टी.ई, नई दिल्ली में प्रस्ताव भेजा था. उसनुसार यह पाठ्यक्रम विद्यापीठ को मंजूर हुआ है. स्वयं अर्थसहायता स्वरूप का यह पाठ्यक्रम है जिसकी प्रवेश क्षमता 18 रहेगी.
महाराष्ट्र राज्य के सभी अकृषि विद्यापीठ में केवल संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को ‘एम.टेक. आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एण्ड सायन्स ’ यह पाठ्यक्रम शुरू करने में ए. आय. सी.टी. ई. नई दिल्ली ने अनुमति दी है. विदर्भ के विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो . इसके लिए रोजगारभिमुख पाठ्यक्रम का इस निमित्त से अवसर उन्हें उपलब्ध हो. इसके लिए कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने प्रयास किए. जिसके कारण इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए मान्यता प्रदान हुई है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 से यह पाठ्यक्रम शुरू होगा.
वर्तमान युग तकनीकी ज्ञान का युग है. सभी क्षेत्रों में तकनीकी ज्ञान का उपयोग बढ गया है. विद्यार्थियों को टेकनॉलॉजी होने की नितांत आवश्यकता है. सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स का उपयोग किया जाता है. दैनिक व्यवहार में भी अनेक उपकरण में था इंटेलिजंस वेहिकल में आटिफिशियल इंटेलिजन्स एन्ड डाटा साइंस का उपयोग अनिवार्य हो गया है. यह पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद डाटा सायन्टिस्ट, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, बिजनेस इंटेलिजन्स डेव्हलपर डाटा अॅनॅलिसिस्ट मशीन लर्निंग इजीनियर, मशीन लर्निंग आर्किटेक्ट, प्रिंसीपल डाटा सायन्टिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजर , रोबोटिक्स साइंसिस्ट और अनेक अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध होंगे.
* विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर
एम टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एंड साइंस यह पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद गुगल, मायक्रोसॉफ्ट अॅपल अॅमेझॉन फ्लिटकार्ट, नेटफिल्क्, बिंग, इंडियन मिटरालॉजिलक डिपार्टमेंट (आयएमडी), सिमेंस, सॅमसंग ऐसी अनेक कंपनियों मेें रोजगार का अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध होगा.
* विशेष प्राध्यापको का मार्गदर्शन– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के उपयोजित परमाणु विद्युत विभाग में यह पाठ्यक्रम शुरू होगा. यह पाठ्यक्रम सिखाने के लिए उपयोजित परमाणु व विद्युत विभाग, संगणकशास्त्र विभाग तथा शहर के प्रसिध्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय में है तथा इसके अलावा देशभर के विशेष प्राध्यापको का मार्गदर्शन रहेगा.
* प्रवेश के लिए शैक्षणिक पात्रता- बी.ई. अथवा बी. टेक, इलेक्ट्ॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग , कम्प्यूटर सायन्स एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इन्फार्मेशन टेक्नॉलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आर्टि फिशियल इंटेलिजन्स, डाटा सायन्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स एड डाटा सायन्स अन्य समकक्ष पदवी अथवा एम. एस. सी. अथवा विद्या पीठ ने समकक्षता दी समांतर पदवी.
* प्रवेश प्रक्रिया– इस पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के पास वैध गेट स्कोअर होना आवश्यक है. विद्यार्थियों को अधिक जानकारी के लिए उपयोजित परमाणु व विद्युत विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. संजय डुडूल से प्रत्यक्ष अथवा फोन पर 9420077111 पर संपर्क साध सकते है. ऐसा विद्यापीठ की ओर से कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने सूचित किया है.