शराब तस्करों का नया फंडा, अब बोरे में शराब भरकर कंधे पर ले जाते
अपराध शाखा पुलिस ने वालकट कंपाउंड में पकडा दो को
![Liqour-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/Liqour-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
-
60 हजार 395 रुपए की शराब जब्त
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१६ – पिछले दो महिने से पुलिस प्रशासन ने शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने अपनी छापामार मुहिम तेज कर दी है. कही जगह पर दुपहिया और फोरव्हीलर में चोरी छिपे ले जाती शराब पुलिस ने जब्त की है. इस कारण अब पुलिस की नजरों से बचकर शराब विक्रेताओं ने तस्करी के लिए नया फंडा अजमाया है. अब शराब विक्रेता बोरे में बोतले भरकर खूद भंगार चुनने वाला बनकर शराब अपने गंतव्य तक पहुंचाने में लग जाते है, लेकिन आज आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा ने इस तरह की नई शराब की तस्करी का भंडाफोड करते हुये दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने भाजी बाजार निवासी पवन राजेश गौंड (22) और अंबाविहार निवासी कमलेश अरुण साहू (32) को बोरे में विदेशी शराब की बोतले भरकर वह सिरपर उठाकर ले जाते हुए रंगे हाथों पकडा. पुलिस इन दोनों के पास से 60 हजार 395 रुपए कीमत की विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस ने वालकट कंपाउंड परिसर में की. क्राईम ब्रांच के पीआई कैलास पुंडकर के साथ एपीआई सैय्यद जलालुद्दीन, हेडकाँस्टेबल जावेद अहमद, राजू काले, रंगराव जाधव, दिपक सुंदरकर, ऐजाज शहा, संजय वानखडे आदि ने की.