अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबानगरी में कल होगा नया कीर्तिमान

‘हुनर की तलाश’ कार्यक्रम में 401 घंटे तक लगातार चला संगीत

* पत्रकार परिषद में दी गई जानकारी
अमरावती /दि. 20– विविध सामाजिक उद्देश्य को सामने रख स्वराध्या एंटरटेनमेंट के संचालक दिनकर तायडे व संचालिका स्वामिनी तायडे द्वारा आयोजित तथा मनीष पाटिल फाउंडेशन की संकल्पना से 18 दिन 18 रात यानी 401 घंटे लगातार चले ‘हुनर की तलाश’ संगीत कार्यक्रम का कल मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे समापन हो रहा है. यह एक तरह से अभिनव वर्ल्ड रिकॉर्ड रहनेवाला है. यह कीर्तिमान स्थापित होने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ पवन सोलंकी द्वारा तायडे दंपति को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में दिनकर तायडे और हरिना फाऊंडेशन के चंद्रकांत पोपट ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, 18 दिन 18 रात यानी 401 घंटे रात-दिन चले इस कार्यक्रम में विविध कला प्रस्तुत की गई. महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के कलाकार इसमें शामिल हुए थे. 4 जनवरी से 21 जनवरी तक सावित्रीबाई फुले जयंती, जिजाऊ जयंती, एक शाम वतन के नाम के अलावा मनोरंजनात्मक, प्रबोधनात्मक अनेक कार्यक्रम लिए गए. साथ ही पेड लगाओ, पेड जगाओ, कैंसर अवेरनेस, निराधार महिला, विकलांग अनाथ बच्चे तथा देहदान, नेत्रदान विषय पर जनजागृति की गई. 401 घंटे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड करने का प्रमाणपत्र वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ पवन सोलंकी के हाथों आयोजक दिनकर तायडे व स्वामिनी तायडे को प्रदान किया जाएगा. शहरवासियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजको ने किया है. समापन अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ पवन सोलंकी, वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्युरी मेंबर मनीष पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, सिंधी सेल शिवसेना के नानकराम नेभनानी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, एस.आर. बिल्डर एंड डेवलपर के सचिन वानखडे, अभिनंदन बैंक के सुदर्शन जैन, डेटाराम मनोज सेंटर एक्टेशन चेअर पर्सन, पुरुषोत्तम मुंधडा, महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, संचालक राजेंद्र आंडे, विदर्भ मतदार के संपादक दिलीप एडतकर, विवाह बंधन संस्थान के अध्यक्ष प्रभाकर घाटोल, राजाभाऊ हाडोले, दिलीप हटवार, चंद्रकांत पोपट, गणेश बिजवे, राजेंद्र ठाकरे, मनीष भटकर, गजूभाऊ लोखंडे आदि प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. पत्रकार परिषद में दिनकर तायडे, स्वामिनी तायडे, चंद्रकांत पोपट, राजेंद्र ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button