नागपुर व अकोला के लिए शहर से बाहर बनाया जाए नया रिंग रोड

परतवाडा व दर्यापुर की ओर से आनेवाले यातायात हेतु

* पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे ने लोकनिर्माण मंत्री भोंसले को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन
* 15-20 वर्ष आगे की जरुरत को देखते हुए रिंग रोड का निर्माण बताया जरुरी
अमरावती/दि.22 – अमरावती शहर में वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है. साथ ही अमरावती शहर से होकर अकोला व नागपुर की ओर आने-जानेवाले वाहनों के चलते शहर की सडकों पर वाहनों की भीडभाड और भी अधिक बढ जाती है. जिसके चलते जिस तरह से नागपुर से अकोला आने-जाने हेतु अमरावती शहर के बाहर सुपर एक्सप्रेस हाईवे बना हुआ है, उसी तरह परतवाडा व दर्यापुर की ओर से अमरावती आकर नागपुर व अकोला की और आने-जानेवाले वाहनों के लिए भी वलगांव के पास से स्वतंत्र रिंग रोड बनाया जाए. ताकि उन वाहनों को अमरावती शहर में प्रवेश करने की जरुरत ही न पडे, इस आशय का प्रस्ताव पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने राज्य के लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोंसले के समक्ष पेश किया है.
पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोंसले के साथ गत रोज मुंबई में प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए उन्हें प्रस्तावित रिंग रोड का प्रत्यक्ष नक्शा व ब्यौरा सौंपा. जिसमें बताया गया कि, दर्यापुर व परतवाडा की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए यदि वलगांव के पास से बडनेरा व नांदगांव पेठ की ओर जाने हेतु रिंग रोड बनाया जाता है, तो उस रिंग रोड के जरिए परतवाडा व दर्यापुर की ओर से आनेवाले वाहन अमरावती शहर में प्रवेश किए बिना ही नागपुर व अकोला की ओर जा सकेंगे. जिसके लिए पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने इस रिंग रोड के निर्माण हेतु अपने स्तर पर किए गए विस्तृत अध्ययन के अनुसार लोकनिर्माण मंत्री चव्हाण को प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण हेतु तीन पर्याय भी सुझाए है. जिसके तहत बताया गया कि, अमरावती शहर से करीब 5 से 7 किमी की दूरी से होते हुए एक प्रस्तावित मार्ग का निर्माण वलगांव से नांदगांव पेठ एमआईडीसी तक किया जा सकता है, जो सीधे नागपुर रोड से जुडेगा. इसी तरह वलगांव जंक्शन से तीन किमी पहले दर्यापुर मार्ग से बडनेरा तक रास्ते का निर्माण किया जा सकता है, जो अकोला रोड पर आरको ट्रांसपोर्ट के पास जाकर जुडेगा. इसके अलावा परतवाडा-अचलपुर मार्ग को भी सीधे नागपुर रोड से जोडने हेतु वलगांव से निकलने वाले चांदुर बाजार रोड को नांदगांव पेठ पुलिस थाने के पास नागपुर रोड से जोडा जा सकता है. यह तीनों ही रास्ते 60-60 मीटर की चौडाई वाले होंगे. जिनके जरिए अमरावती शहर को अगले करीब 15 से 20 वर्षों तक बाहरगांव से आने-जानेवाले अतिरिक्त वाहनों की भीड से छुटकारा मिलेगा. साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.

Back to top button