एक रात्र निल्या पाखरांची 25 फरवरी को
रमाई फायर संगठन व जीवन विकास फाऊंडेशन का उपक्रम

अमरावती/दि.19– रमाई फायर संगठन व जीवन विकास फाऊंडेशन तथा राजवाडा/ रयत दर्पण के संयुक्त तत्वधान में 25 फरवरी की शाम स्थानीय बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर एक रात्र निल्या पाखरांची कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आई रमाई की वंसज विजय रामजी धोत्रे (नाती) वनिता विजय धोत्रे (नाती बहू) का जिले में पहली बार आगमन होने का आशय पत्रवार्ता के दौरान आयोजकों ने दर्शाया.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आज आयोजित पत्रवार्ता के दौरान आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपक्रम के चलते आई रमाई के वंसज का पहली बार जिले में आगमन हो रहा है. वही कार्यक्रम में महिला शक्ति व्दारा धोत्रे दम्पत्ती का भव्य सत्कार किया जाएगा. साथ ही मुबंई की सुप्रसिध्द गायिका सुषमा देवी व नागपुर की गायिका अंजली भारती के बीच रमाई/भीम गीतों का सामना होगा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनिय कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार किया जाएगा. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय आयोजक राजेन्द्र वाटाणे, विनोद गुलदेवकर आदि उपस्थित थे.