मोतीनगर के प्रस्तावित सभागृह की बजाए उद्यान का निर्माण हो
परिसर के नागरिको ने जिलाधीश सौरभ कटियार को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.18– बडनेरा शहर के जुनी वस्ती चमननगर में सार्वजनिक शौचालय स्थल पर प्रस्तावित समाज मंदिर का निर्माण रद्द कर वहां उद्यान का निर्माण करने की मांग को लेकर मोतीनगर व चमननगर परिसर के सैकडों नागरिको ने आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, मनपा द्वारा मोतीनगर जुनी वस्ती में अनेक साल से सार्वजनिक शौचालय है. इस शौचालय का इस्तेमाल परिसर के नागरिक बडी संख्या में करते है. इस शौचालय स्थल पर समाज मंदिर (सभागृह) के निर्माण का नागरिको द्वारा कडा विरोध है. इस सभागृह का निर्माण होने पर परिसर का सामाजिक वातावरण बिगडने और समुदाय में वादविवाद होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण यहां सार्वजनिक उद्यान का निर्माण प्रस्तावित किया जाए. जिससे परिसर के समस्त जनसमुदाय को लाभ हो सके. इस बाबत विचार नहीं किया गया और कोई अनुचित घटना हुई तो इसके लिए मनपा प्रशासन जिम्मेदार रहेगा. ज्ञापन सौपनेवालो में मो. साबीर, रहेमत खान, मो. शारीक, मो. अतिक, जमीरोद्दीन सहित अनेक लोगों का समावेश था.