अमरावती

रक्तदान शिविर के एक तपस्या का अखंड रक्तदान महोत्सव

नवचैतन्य बहुउद्देशीय विकास संस्था व डॉ. बनकर अस्पताल का सामाजिक उपक्रम

अमरावती- 15/ दि. 18 अगस्त आजादी का दिन यह देश के गौरव का दिन है. इस दिन सभी जाति धर्म का डर इसी तरह जयंती, पुण्यतिथि के व्यक्ति मातंम्य के बहुत आगे गया है. इस दिन हर वर्ष डॉ. जयप्रकाश बनकर व नवचैतन्य बहुउद्देशीय विकास संस्था व्दारा संयुक्त रुप से पिछले 13 वर्षों से लगातार अखंड रक्तदान के पुण्य कार्य का महोत्सवी महायज्ञ हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस रक्तदान महोत्सव का इस वर्ष 15 अगस्त को 13 वां वर्ष पूरा हुआ हैं. एक तपस्या की रक्तदान की अखंड साधना इस वर्ष पूरी हुई. इस महोत्सवी कार्य के साथ ही डॉ. बनकर और उनके महत्वपूर्ण कार्यकर्ता हर वर्ष अलग-अलग सेवा कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित करते है. इस वर्ष भी यह सत्कार समारोह रक्तदान के पुण्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.
रक्तदान शिविर में एड. दिलीप एडतकर, कार्यक्रम के उद्घाटक सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रमुख अतिथि विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख, जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष अभियंता अविनाश कोठाले, गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले, लोकशिक्षक संस्था के अध्यक्ष अनिल जवंजाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति के रुप में हास्य सम्राट डॉ. मिरजा रफी बेग, एनिमेशन कॉलेज के संचालक विजय राउत, समाजसेवक मनिष पावडे, गुंंजन ताडेगावकर, योजना बरडे का भव्य सत्कार किया गया. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी का भी सत्कार किया गया.
इस समय संबोधित करते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, खुन कृत्रिम तरीके से तैयार नहीं होता. इस वजह से रक्तदान की गतिविधियां बहुत महत्वपूर्ण है और यह गतिविधियां जिले के ग्रामीण भाग तक पहुंची है. कई लोग इस महत्वपूर्ण कार्य में शामिल है. अमरावती जिला रक्तदान में आगे है. डॉ. बनकर पिछले 13 वर्षों से लगातार आजादी के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करते है. इस रक्तदान शिविर की वजह से कई मरीजों की जान बचाने के लिए सहायता मिली है. खुन के लिए केवल रक्तदान ही एक पर्यायी मार्ग है. इसलिए रक्तदान याने सर्वश्रेष्ठ दान ऐसा कहा जाता है. डॉ. बनकर व उनकी टीम का इसमें महत्वपूर्ण योगदान हेै, ऐसा सांसद डॉ. बोंडे ने कहा.
जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने इस रक्तदान की प्रशंसा करते हुए जिजाऊ बैंक ने समाज के प्रति जो कार्य किये है, उसकी जानकारी दी. डॉ. ए. टी. देशमुख ने कार्यक्रम को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा पॉजिटीव रहे याने इससे किसी भी खतरे से लडना आसान होगा, ऐसा महत्वपूर्ण संदेश दिया व रक्तदान का महत्व बताया. कार्यक्रम में प्रास्ताविक भाषण करते हुए नवचैतन्य बहुउद्देशीय विकास संस्था और बनकर अस्पताल के व्दारा यह रक्तदान शिविर आयोजित करने का अवसर मिला है. इसके साथ ही इसके प्रति अपने आप को समर्थित करने वाले कार्यकर्ता, रक्तादाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. अध्यक्षिय भाषण में एड. दिलीप एडतकर ने बताया कि, भगवान है या नहीं यह मुझे नहीं पता, हो सकता है वह न हो, परंतु रक्तदान का अभियान चलाकर हजारों की जान बचाने वाले और इस कार्य में साथ देने वाले रक्तदाता इसी तरह नवचैतन्य विकास मंडल, डॉ. बनकर अस्पताल, उनके मित्रमंडल यह सही मायने में भगवान के रुप है. इसी तरह रक्तदान अभियान में अपने आप को झोंकने वाले सभी लोगों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी.
डॉॅ. जयप्रकाश बनकर व उनकी अर्धाग्निनी डॉ. गायत्री बनकर का सेवाभाव अटूट है. डॉ. मनिष राठी ने कार्यक्रम में भाग लेकर उत्साह बढाया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रशेखर काले, एड. सुरेश भेंडे, डॉ. बाबुराव नवले, डॉ. प्रवीण औगड, डॉ. दिनेश ठाकरे, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. अनिल बजाज, डॉ. स्वप्नील शिरभाते, संजय बनकर, मनोज बनकर, विनोद वैद्य, अश्विन भेटालू, किशोर शहाले, अनिल शिरभाते, पुरुषोत्तम राउत, प्रकाश बनारसे, विलास दाते, गजेंद्र गुप्ता, दिनेश पेठे, नितीन देशमुख, एड. रमेश भोयर, चेतन देउलकर, समीर खान, राजेश धांडे, विलास वानखडे, राहुल काले, अमोल डोईफोडे, गजानन फुटाने, चेतन कडू, अखिल हाते, डॉ. वैभव ढवले, ऋषिकेश अवघड, प्रकाश अंबाडकर, तुलशिराम गोहत्रे, इंजिनिअर अविनाश पवार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस वर्ष 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. मंच संचालन दीपाली वाघुलकर और आभार किशोर शहाडे ने माना.

Related Articles

Back to top button