अमरावतीमहाराष्ट्र

शेकदरी तालाब में व्यक्ति की डूबने से मौत

वरुड तहसील की घटना

वरुड /दि. 3- वरुड तहसील के शेकदरी तालाब में एक 53 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक का नाम भेंमडी ग्राम निवासी रामचंद्र किसन आहाके है.
जानकारी के मुताबिक नववर्ष की पूर्वसंध्या पर वरुड तहसील के भेंमडी निवासी रामचंद्र किसन आहाके (53) शाम 6 बजे शेकदरी तालाब में नहाने के लिए गया था. लेकिन पानी का अनुमान न होने से वह डूब गया. इसे लेकर वहां से गुजर रहे नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय को जानकारी दी. रात होने से रेस्क्यू पथक ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर मआयना किया और 10 मिनट में गोताखोरों की मदद से रामचंद्र आहाके की लाश तालाब से बाहर निकाली. लाश पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले की गई. घटनास्थल पर नागरिकों की काफी भीड इकठ्ठा हुई थी. लाश बाहर निकालने में सचिन धरमकर, दीपक पाल, विशाल निमकर, दीपक डोलस, भूषण वैद्य, देवानंद भुजाडे, दिलीप भिलावेकर, आकाश निमकर, अर्जुन सुंदरडे, गणेश जाधव तथा यश झाडे ने सहयोग किया.

Back to top button