
*खेलते समय बच्चों ने वायर खींचकर भारी भरकम टीवी गिरा दी थी
अमरावती/ दि. 19-राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के नंदा मार्केट परिसर में रहनेवाले दिलीप कांबले फर्श पर लेटे थे. इस दौरान खेलते समय बच्चों ने टी.वी. का वायर खींचा जिससे भारी भरकम टीवी पेट पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए दिलीप की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के नंदा मार्केट परिसर निवासी दिलीप कांबले के घर सामने के कमरे में टीवी के नीचे फर्श पर दिलीप सो रहे थे. इस दौरान घर में कुछ बच्चे इसी स्थान पर ेखेल रहे थे. खेलते समय टीवी का वायर बच्चे के हाथ में उलझ गया. बच्चा वायर अपने हाथ से निकालने की कोशिश कर रहा था. मगर टीवी को जोरदार झटका लगने से टीवी टेबल से सीधे नीचे लेटे दिलीप कांबले के पेट पर जा गिरा जिससे दिलीप के पेट में गहरी चोट लगी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया. मगर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.