* 24 घंटे के बाद खोज निकाली लाश
तिवसा/ दि.11 – अपर वर्धा के बाये नहर में गुरुवार की सुबह पैर फिसल जाने के कारण एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई. 24 घंटे बाद कल शुक्रवार के दिन रामदास कवडे की लाश घटनास्थल से 16 किलोमीटर दल रेस्क्यू दल ने खोज निकाली.
रामदास कवडे (68, वरुडा) यह नहर में डूबकर मरने वाले व्यक्ति का नाम है. गुरुवार को नहर में बह जाने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, राज्य आरक्षित पुलिस दल के समादेशक राकेश कलासागर, निवासी उप जिलाधिकारी विवेक घोडके, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में जिला आपत्ति निवारण पथक रवाना हुआ. नहर के पानी का प्रवाह और नहर में रहने वाली कटेली झाडियों के कारण खोज अभियान में काफी दिक्कत आ रही थी. आखिर कल शुक्रवार के दिन आखिर स्थानीय राजस्व प्रशासन के साथ रेस्क्यू दल ने खोज अभियान शुुरु किया. घटनास्थल से 16 किलोमीटर दूरी पर रामदास कवडे की लाश मिली. लाश बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इस खोज अभियान में रेस्क्यू दल के दीपक डोलस, दीपक पाल, अमोल पवार, विशाल निमकर, देवानंद भुजाडे, आकाश निमकर, अर्जुन सुंदरडे, गणेश जाधव का समावेश रहा.