अमरावती

ट्रेन छूटने के बाद झारखंड का व्यक्ति हुआ लापता

बडनेरा रेलवे थाने में शिकायत दर्ज, जांच जारी

अमरावती-/दि.25  अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस से भुसावल मजदूरी के काम से जाने वाला के 50 वर्षीय व्यक्ति चांदूर रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के कारण लापता हो गया हैं. काफी खोजबीन के बाद उसका पता न चलने पर बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई हैं.मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक झारखंड राज्य के पाकुड जिले में आने वाले महेशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सोनातन फूनी माल (50) नामक व्यक्ति 5 नवंबर को अपने साथी नेहरु ललीत मढीया (31) के साथ अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. वह भूसावल मजदूरी के काम के लिए जा रहे थे. चांदूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही सोनातन प्लेटफार्म पर नीचे उतरा उतने में ट्रेन छूट गई. यह बात उसके साथी नेहरु के ध्यान में आने पर वह बडनेरा रेलवे स्टेशन पर उतर गया और चांदूर रेलवे पहुंचकर अपने साथी की तलाश करने लगा. कहीं पता न चलने पर बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की हैं. पुलिस ने लापता व्यक्ति की तलाश शुरु की हैं.

Back to top button