अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शराब के लिए पैसे न देने पर व्यक्ति की बेदम पीटाई करने से मौत

पुलिस ने सदोष मनुष्यवध का मामला किया दर्ज

* शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र के बहिरम से बैतूल मार्ग की घटना
अमरावती/दि.26 – शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर एक 24 वर्षीय युवक ने 50 वर्षीय व्यक्ति की बेदम पिटाई कर हत्या कर दी. यह घटना चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में आने वाले बहिरम से बैतूल मार्ग पर अडना नदी के पुल के पास धुनिवाले बाबा मंदिर के निकट घटित हुई. मृतक के भतीजे शेख इरशाद शेख रउफ (30) की शिकायत पर पुलिस ने करजगांव निवासी दिनेश निरंजन दंडे (24) के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया है. मृतक व्यक्ति का नाम कारंजा बहिरम निवासी शेख अफसर शेख समद (50) है.
जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को सुबह 10.15 बजे के दौरान कारंजा बहिरम ग्राम निवासी अजय मोहोड नामक युवक ने शेख इरशाद शेख रउफ (30) नामक आटो चालक को फोन कर बताया कि, उसके चाचा शेख अफसर शेख समद (50) को एक युवक अडना नदी के पुल के पास धुनिवाले बाबा मंदिर के निकट बेरहमी से मार रहा है. अजय ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि, मारपीट करने वाला दिनेश दंडे (24) नामक युवक पिछले चार-पांच दिनों से उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा है और इंकार करने पर उसने गालीगलौज कर लाठी से उसके साथ बेदम मारपीट की. इस मारपीट में शेख अफसर गंभीर रुप से घायल होेने के बाद आरोपी युवक दिनेश उसे घसीटता हुआ गुणवंत महाराज मंदिर के पास ले गया. उसी समय जख्मी शेख अफसर का भतीजा शेख इरशाद वहां पहुंचा और उसने दिनेश से पूछताछ की तब उसने बताया कि, उसके चाचा ने मंदिर का घंटा चुराया, इस कारण उससे मारपीट की. गंभीर रुप से घायल शेख अफसर को उसका भतीजा शेख इरशाद अचलपुर के उपजिला अस्पताल ले आया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना के बाद आरोपी युवक दिनेश दंडे वहां से भाग गया. शेख इरशाद शेख रउफ के खिलाफ शिरजगांव कसबा पुलिस ने आरोपी दिनेश निरंजन दंडे के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 352 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.

Back to top button