अमरावतीमहाराष्ट्र

प्लॉट खरीदी में व्यक्ति के साथ 11 लाख की जालसाजी

अमरावती/दि.23– अमरावती एमआयडीसी के प्लॉट खरीदी में एक व्यक्ति के साथ 11 लाख रुपए की जालसाजी होने की घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. इस घटना में पुलिस ने गोपाल नगर निवासी संजय नामदेवराव शेटे (51) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम राधेश्याम नगर निवासी पारस महेश खंडेलवाल (50) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक संजय शेटे ने 2022 में हृदयलाल यादव और रोहित खंडेलवाल के जरिए पारस खंडेलवाल का अमरावती एमआयडीसी का 24 हजार स्केअर फूट प्लॉट 650 रुपए स्केअर फूट से खरीदी करना निश्चित किया था और 1 करोड 56 लाख रुपए में सौदा पक्का हुआ था. पश्चात शेटे ने पारस खंडेलवाल को नकद पांच लाख रुपए और कुछ आईसी उद्योग नामक खाते से 6 लाख रुपए आरटीजीएस किए थे. ऐसे कुल 11 लाख रुपए खंडेलवाल को दिए थे. लेकिन बाद में उसने इसारचिठ्ठी नहीं कर दी. बल्कि और पैसों की मांग कर रहा था. इस कारण शेटे को संदेह हुआ और उसने खंडेलवाल से पूछताछ की तब वह टालमटोल जवाब देने लगा. इस कारण शेटे ने पैसे वापस मांगे. लेकिन खंडेलवाल पैसे देने में भी टालमटोल करने लगा. उसके घर फोन करने पर पिता ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. इस कारण शेटे ने सोमवार को राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button