अमरावतीमहाराष्ट्र

शेयर मार्केट के नाम पर व्यक्ति को लगाया 5.56 लाख रुपए का चुना

साईबर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.21 – जाहिल, अनपढ, गंवार रहनेवाले ऑनलाइन ठगों द्वारा होशियार और सुशिक्षित लोगों को धोखा दिए जाने का प्रमाण दिनोंदिन बढ रहा है. ऐसे ही एक ऑनलाइन ठग ने शहर के एक व्यक्ति को शेयर मार्केट ऍप द्वारा करीब 5 लाख 56 हजार रुपए का चुना लगा दिया. इस संबंध में साईबर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
ऑनलाइन ठग मोबाईलधारकों को वॉट्सऍप, इंस्टाग्राम अथवा फेसबुक पर शेयर मार्केट में कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देते है. शुरुआत में कम निवेश पर डेढ गुना से अधिक रकम ऑनलाइन ठग उनके खाते में ट्रांसफर कर देते है. जब सामनेवाले व्यक्ति का ठगों पर विश्वास जम जाता है. तो ऑनलाइन ठग उनसे बडी रकम निवेश करवाकर ऑफलाइन हो जाते है. इस संबंध में कई अपराध दर्ज हो चुके है. साईबर पुलिस ने बिहार, छत्तीसगढ, हरियाणा के ऐसे ऑनलाइन ठगों के गरोहों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग कम पढे-लिखे होते है, लेकिन संवाद साधने की कला और मोबाइल-इंटरनेट के ज्ञान की बदौलत ये ठग पढे-लिखे लोगों को धोखा दे देते है. इसी प्रकार एक ऑनलाइन ठग ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर 8 मई 2024 को जो हॅम्ब्रो इन्वेस्टमेंट नामक शेयर मार्केटिंग की लिंक भेजी और शिकायतकर्ता के खाते से करीब 5 लाख 56 हजार रुपए गायब कर दिए. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. शिकायतकर्ता द्वारा नाम सार्वजनिक न किए जाने का आवेदन पुलिस को दिए जाने के कारण पुलिस ने संबंधित पीडित का नाम गुप्त रखा है.

Related Articles

Back to top button